ETV Bharat / state

मालगाड़ी के इंजन में आई तकनीकी खराबी, DDU-दानापुर रेलखंड पर परिचालन प्रभावित - डीडीयू रेलखंड पर 4 घण्टे प्रभावित रहा रेल परिचालन

बिहिया रेलवे स्टेशनों के बीच बीते रात मालगाड़ी में तकनीकी खराबी से दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर घंटों परिचालन रुका रहा. देर रात 4 घण्टे 30 मिनट तक दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल मार्ग प्रभावित रहा, यात्री परेशान रहें. तकरीबन आधा दर्जन एक्प्रेस ट्रेने जगह जगह खड़ी रही.

DDU rail section
DDU rail sectionDanapur
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 2:34 PM IST

बक्सर: डीडीयू दानापुर रेलखंड (DDU Danapur railway line) के रघुनाथपुर-बिहिया रेलवे स्टेशनों के बीच बनाही रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण देर रात हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग के डाउन लाइन का परिचालन लगभग 4 घंटा (Rail operations affected between Bihiya railway stations) प्रभावित रहा. खराबी के कारण आधा दर्जन ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोकना पड़ा जिससे कि यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में खराबी को दुरुस्त किए जाने के बाद परिचालन सामान्य हुआ.

इसे भी पढ़ें- दानापुर रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा टला, टूटी पटरी से गुजर गई उपासना एक्सप्रेस

दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल मार्ग प्रभावित


ट्रेन में साढ़े तीन घण्टे परेशान रहे यात्री: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक डीडीयू-दानापुर रेल खंड के रघुनाथपुर और बिहिया रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के इंजन का पेंटो टूट गया था, जिसके कारण कई एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेन विभिन्न रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान डुमरांव रेलवे स्टेशन पर 12370 डाउन देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस रात 20:19 से 23:42 खड़ी रही.

"रात में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था लेकिन अब परिचालन सामान्य है." - राजन कुमार, बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधक

ट्रेन में बैठे यात्री दिखे परेशान: इसके अतिरिक्त टुड़ीगंज में 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस, रघुनाथपुर में 13210 डाउन डीडीयू-पटना सवारी गाड़ी, बक्सर में 12334 डाउन विभूति एक्सप्रेस, चौसा में 13202 डाउन लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस, जमानियां में 03170 डाउन कोलकाता स्पेशल, धीना में 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही. जिसके चलते डाउन लाइन में रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा. इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्री काफी परेशान दिखे, वहीं रेलकर्मियों के काफी प्रयास के बाद परिचालन शुरु हुआ.


ये भी पढ़ें:- पटना-गया रेलखंड के तारेगना के पास टूटी रेल पटरी, स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

बक्सर: डीडीयू दानापुर रेलखंड (DDU Danapur railway line) के रघुनाथपुर-बिहिया रेलवे स्टेशनों के बीच बनाही रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण देर रात हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग के डाउन लाइन का परिचालन लगभग 4 घंटा (Rail operations affected between Bihiya railway stations) प्रभावित रहा. खराबी के कारण आधा दर्जन ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोकना पड़ा जिससे कि यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में खराबी को दुरुस्त किए जाने के बाद परिचालन सामान्य हुआ.

इसे भी पढ़ें- दानापुर रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा टला, टूटी पटरी से गुजर गई उपासना एक्सप्रेस

दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल मार्ग प्रभावित


ट्रेन में साढ़े तीन घण्टे परेशान रहे यात्री: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक डीडीयू-दानापुर रेल खंड के रघुनाथपुर और बिहिया रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के इंजन का पेंटो टूट गया था, जिसके कारण कई एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेन विभिन्न रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान डुमरांव रेलवे स्टेशन पर 12370 डाउन देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस रात 20:19 से 23:42 खड़ी रही.

"रात में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था लेकिन अब परिचालन सामान्य है." - राजन कुमार, बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधक

ट्रेन में बैठे यात्री दिखे परेशान: इसके अतिरिक्त टुड़ीगंज में 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस, रघुनाथपुर में 13210 डाउन डीडीयू-पटना सवारी गाड़ी, बक्सर में 12334 डाउन विभूति एक्सप्रेस, चौसा में 13202 डाउन लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस, जमानियां में 03170 डाउन कोलकाता स्पेशल, धीना में 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही. जिसके चलते डाउन लाइन में रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा. इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्री काफी परेशान दिखे, वहीं रेलकर्मियों के काफी प्रयास के बाद परिचालन शुरु हुआ.


ये भी पढ़ें:- पटना-गया रेलखंड के तारेगना के पास टूटी रेल पटरी, स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

Last Updated : Oct 11, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.