ETV Bharat / state

Bihar MLC Elections: एनडीए ने झोंकी ताकत, आरा-बक्सर से राधा चरण सेठ होंगे एनडीए के प्रत्याशी - ईटीवी न्यूज

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council Election) की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए में सहमति बन गयी है. सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान तक कर दिया गया है. आरा-बक्सर से राधा चरण सेठ एनडीए के प्रत्याशी बनाये गये हैं. महागठबंधन और एनडीए के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

संतोष निराला
संतोष निराला
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 7:31 AM IST

बक्सर: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव (Bihar MLC Elections) में एनडीए ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकी दी है. राधाचरण सेठ आरा बक्सर से एनडीए के उम्मीदवार होंगे. अब सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal), केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बातचीत के बाद सहमति बन गयी है. एनडीए के सभी उम्मीदवारों को अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने का आदेश दे दिया गया है.

राधाचरण सेठ पिछली बार महागठबंधन के कोटे से एमएलसी बने थे. इस बार वे एनडीए प्रत्याशी हैं. महागठबंधन के नेताओं ने आरा बक्सर से अनिल सम्राट पर भरोसा जताया है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गठबंधन दल के उम्मीदवारों द्वारा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सारे हथकंडे अपनाये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डायल 100 नंबर के बाद अब शुरू होगी इमरजेंसी सेवा, देशभर में इस नंबर पर मिलेगी सुविधा

बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सीटों पर सहमति बनाने के साथ ही उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया है. किस सीट से बीजेपी और कहां से जदयू उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, यह सब कुछ तय हो चुका है. हालांकि एनडीए के सहयोगी दलों के नेता जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी को लेकर एनडीए का कोई भी नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है. जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी लगातार सरकार गिराने का धमकी दे रहे हैं.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष निराला

वहीं, महागठबंधन में भी रार जारी है. कुछ ही दिन पहले वामदलों एवं राजद के बीच घंटों बैठक हुई थी. हालांकि इस बैठक से कांग्रेस को दूर रखा गया था. इस चुनाव में राजद ने कांग्रेस को साथ नहीं लिया है. इसके बाद कांग्रेस नेताओं की भी निगाह है महागठबंधन पर टेढ़ी है. कहा यह जा रहा है कि कांग्रेस को दरकिनार कर चुनाव लड़ने का सपना देखने वाले महागठबंधन को अपनी ताकत का अंदाजा विधानसभा उपचुनाव की तरह इस चुनाव में भी हो जायेगा.

एमएलसी चुनाव को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष निराला ने कहा कि एनडीएन में सहमति बन गई है. बक्सर आरा से राधाचरण सेठ एनडीए के उम्मीदवार होंगे. इसको लेकर जदयू और बीजेपी के नेताओं के बीच जिलास्तर पर संयुक्त रूप से बड़ी बैठक का आयोजन कर इस बात की रणनीति बनाई जाएगी कि एनडीए के उम्मीदवार सभी सीटों पर चुनाव जीतें.

ये भी पढ़ें: बक्सर में गुर्राये पप्पू यादव.. कहा- 'गायघाट शेल्टर होम के दोषी को फांसी होने तक चैन से नहीं बैठूंगा'

वहीं, उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए जदयू के एक-एक कार्यकर्ता प्रत्येक गांव एवं टोले में पहुंचकर वहां से 10 लोगों को कम से कम पार्टी के सदस्य के रूप में जोड़ रहे हैं. जिसमें 75% सफलता मिल गई है. एक सप्ताह के अंदर सभी कार्यकर्ता अपना टास्क पूरा कर लेंगे. जदयू पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार पहले लोगों से रायशुमारी करती है. उसके बाद उनको साथ लेकर संगठन का विस्तार कर लोकतंत्र की प्रक्रियाओं को बनाए रखने में भरोसा करती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव (Bihar MLC Elections) में एनडीए ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकी दी है. राधाचरण सेठ आरा बक्सर से एनडीए के उम्मीदवार होंगे. अब सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal), केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बातचीत के बाद सहमति बन गयी है. एनडीए के सभी उम्मीदवारों को अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने का आदेश दे दिया गया है.

राधाचरण सेठ पिछली बार महागठबंधन के कोटे से एमएलसी बने थे. इस बार वे एनडीए प्रत्याशी हैं. महागठबंधन के नेताओं ने आरा बक्सर से अनिल सम्राट पर भरोसा जताया है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गठबंधन दल के उम्मीदवारों द्वारा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सारे हथकंडे अपनाये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डायल 100 नंबर के बाद अब शुरू होगी इमरजेंसी सेवा, देशभर में इस नंबर पर मिलेगी सुविधा

बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सीटों पर सहमति बनाने के साथ ही उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया है. किस सीट से बीजेपी और कहां से जदयू उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, यह सब कुछ तय हो चुका है. हालांकि एनडीए के सहयोगी दलों के नेता जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी को लेकर एनडीए का कोई भी नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है. जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी लगातार सरकार गिराने का धमकी दे रहे हैं.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष निराला

वहीं, महागठबंधन में भी रार जारी है. कुछ ही दिन पहले वामदलों एवं राजद के बीच घंटों बैठक हुई थी. हालांकि इस बैठक से कांग्रेस को दूर रखा गया था. इस चुनाव में राजद ने कांग्रेस को साथ नहीं लिया है. इसके बाद कांग्रेस नेताओं की भी निगाह है महागठबंधन पर टेढ़ी है. कहा यह जा रहा है कि कांग्रेस को दरकिनार कर चुनाव लड़ने का सपना देखने वाले महागठबंधन को अपनी ताकत का अंदाजा विधानसभा उपचुनाव की तरह इस चुनाव में भी हो जायेगा.

एमएलसी चुनाव को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष निराला ने कहा कि एनडीएन में सहमति बन गई है. बक्सर आरा से राधाचरण सेठ एनडीए के उम्मीदवार होंगे. इसको लेकर जदयू और बीजेपी के नेताओं के बीच जिलास्तर पर संयुक्त रूप से बड़ी बैठक का आयोजन कर इस बात की रणनीति बनाई जाएगी कि एनडीए के उम्मीदवार सभी सीटों पर चुनाव जीतें.

ये भी पढ़ें: बक्सर में गुर्राये पप्पू यादव.. कहा- 'गायघाट शेल्टर होम के दोषी को फांसी होने तक चैन से नहीं बैठूंगा'

वहीं, उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए जदयू के एक-एक कार्यकर्ता प्रत्येक गांव एवं टोले में पहुंचकर वहां से 10 लोगों को कम से कम पार्टी के सदस्य के रूप में जोड़ रहे हैं. जिसमें 75% सफलता मिल गई है. एक सप्ताह के अंदर सभी कार्यकर्ता अपना टास्क पूरा कर लेंगे. जदयू पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार पहले लोगों से रायशुमारी करती है. उसके बाद उनको साथ लेकर संगठन का विस्तार कर लोकतंत्र की प्रक्रियाओं को बनाए रखने में भरोसा करती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.