बक्सरः इस वर्ष गेहूं की खरीद को लेकर सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है. इसके तहत Decentralized procurement system के माध्यम गेहूं की खरीद करने का निर्णय लिया गया है. जिसके अन्तर्गत सरकार द्वारा संग्रहित गेहूं का उपयोग नोडल एजेन्सी बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा भारत सरकार से प्राप्त आवंटन के आलोक में लक्षित जन वितरण प्रणाली के तहत किया जायेगा.
गेहूं खरीद की प्रक्रिया Online procurement System पर आधारित होगी. इसमें गेहूं का क्रय, किसानों का भुगतान, पैक्स/व्यापार मंडल द्वारा क्रय गेहूं का संग्रहण केन्द्रों पर जमा, गेहूं संग्रहण केन्द्रों से टी.पी.डी.एस. गोदामों का प्रेषण करने की कार्रवाई प्रक्रिया सब लक्षित होंगें.
इसे भी पढे़ंः पैक्स कार्यालय में गेहूं खरीद की कोई हलचल नहीं, किसानों की बढ़ी चिंता
Online होगी खरीदारी
गेहूं अधिप्राप्ति का सम्पूर्ण कार्य ऑनलाइन है. यानि एन.पी.पी. पोर्टल पर रियल टाइम अपलोड होगा. इस प्रकार का भुगतान पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से किया जाएगा.
जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम और बक्सर पैक्स/व्यापार मंडल पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से किसानों को भुगतान एवं एन.पी.पी. पोटर्ल की विवरणी से कन्फर्म करने के बाद ही करेंगे. इस साल भी रबी मार्केटिंग सीजन में गेहूं की खरीद को पिछले साल की तरह चुनावों के समान ही प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है.
गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रपपये
रबी मार्केटिंग सीजन 2021-22 के लिए भारत सरकार ने द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. वहीं, सरकार ने 4000 एम.टी. गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है. खरीद के काम को लेकर बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम को नोडल एजेन्सी नियुक्त किया गया है.
पैक्स/व्यापार मंडल गेहूं के क्रय केन्द्र के लिए क्रियाशील रहेंगे. अगर पैक्स/व्यापार मंडल तकनीकी अथवा वैधानिक कारणों के कारण काम नहीं कर रहा होगा ताे ऐसी स्थिति में सहकारिता विभाग सक्षम पैक्स/व्यापार मंडल के माध्यम से गेहूं खरीद का काम कराने की व्यवस्था करेगा. ताकि किसानों को गेहूं की बिक्री करने में कोई असुविधा न हो.
किसानों से गेहूं की खरीद पंचायत/प्रखण्ड स्तर पर पैक्सों/व्यापार मंडलों के माध्यम से किया जाना है. जिन प्रखण्ड, पंचायतों में पैक्स/व्यापार मंडल काम नहीं कर रहे हैं, वहां नजदीकी सक्षम पैक्सों/व्यापार मंडलों के माध्यम से गेहूं की खरीद की जाएगी. क्रय केन्द्रों का निर्धारण रबी मार्केटिंग सीजन 2021-22 के अन्तर्गत किसानों से गेहूं का क्रय मुख्य रूप से पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखण्ड स्तर व्यापार मंडल द्वारा किया जाएगा. जिसके लिए सभी क्रय केन्द्रों पर तैयारियां पूरी करने का जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढे़ंः तमाम राज्यों में शुरू हुई एमएसपी पर गेहूं खरीद