बक्सर: जिले के डुमराव अनुमंडल के नया भोजपुर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ा के अनुसार जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है. वहीं डुमराव अनुमंडल में कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आए हुए लोगों को जिला मुख्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं लोगों ने जिला प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन किेए जाने का विरोध करना शुरू कर दिया है.
पॉश इलाके में कर रहे क्वॉरेंटाइन
शनिवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष मधुरी कुंवर के नेतृत्व में बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि डुमराव अनुमंडल के कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आए हुए लोगों को डुमराव अनुमंडल या शहर से बाहर क्वॉरेंटाइन न करके जिला प्रशासन पॉश इलाके में लोगों को क्वॉरेंटाइन कर रही है. जो उचित नहीं है. इससे और पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ेगी.
लॉक डाउन का करें पालन
इस मामले पर बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि जिस तरह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसको देखते हुए स्थान चिन्हित किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर ही उन जगहों पर लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. सभी लोगों को एक जगह ठहराने पर खतरा और बढ़ सकता है. जिसको देखते हुए अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों में रहे और लॉक डाउन का पालन करें.