बक्सरः आज संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती है. इस मौके पर बक्सर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कड़ी में जिले के नए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अम्बेडकर चौक पर स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. माल्यार्पण के बाद उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते हम सभी को चलने की कोशिश करनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Ambedkar Jayanti: अंबेडकर जयंती आज, बाबा साहब के सम्मान में JDU की ओर से कई बड़े कार्यक्रम
"बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर जिलावासियों के सहयोग से जिले के चौमुखी विकास के लिए प्रयास करूंगा. डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर का संविधान निर्माण में अहम योगदान है. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हम सबको उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए"- अंशुल अग्रवाल, डीएम बक्सर
कई कार्यक्रमों का आयोजनः जिलाधिकारी ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने के लिए जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर का संविधान निर्माण में अहम योगदान है. बाबा साहेब की जयंती सादगी और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती के मौके पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं के द्वारा दलित बस्ती में पुस्तक वितरण से लेकर, मेडिकल कैम्प एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
जेडीयू की ओर से भी मनाई जा रही जयंती: आपको बता दें कि आज पूरे बिहार में जेडीयू की ओर से भी बाबा साहेब की जयंती मनाई जा रही है. जदयू के साथ ही राजधानी पटना में तमाम पार्टियों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जदयू की ओर से पहली बार पूरे बिहार में पंचायत स्तर पर भीम चौपाल लगाई जा रही है, क्योंकि इस बार कार्यक्रम के मायने कुछ और ही हैं.