ETV Bharat / state

Buxar News: निजी स्कूल के शिक्षिका ने की आत्महत्या, 15 दिन के भीतर खुदकुशी की तीसरी घटना - Woman commits suicide in Buxar

बक्सर में घरेलू कलह से परेशान होकर निजी स्कूल के शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली. महिला की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बक्सर में महिला ने की आत्महत्या
बक्सर में महिला ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:32 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मित्रलोक कॉलोनी में एक 22 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली (Woman commits suicide in Buxar). घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों की माने तो उक्त महिला ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर इस तरह के आत्मघाती कदम उठाया है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बक्सरः घरेलू कलह से परेशान 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

मृतका अपने ही घर में चलाती थी निजी स्कूल: घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि मित्रलोक कॉलोनी निवासी विकास कुमार यादव की पत्नि अंशु कुमारी अपने ही घर में श्याम पब्लिक स्कूल नामक एक छोटे से निजी स्कूल चलाती थी. स्कूल से जलपान की बात कहकर उसी फ्लोर पर स्थित अपने घर के कमरे में चली गई. काफी देर बाद जब वह स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल के बच्चे घर पर गए और उन्होंने घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. दरवाजा नहीं खुलने पर झांक कर देखा तो शिक्षिका आत्महत्या कर चुकी थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: बच्चों ने शिक्षिका को मृत देखकर शोर मचाया. उसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी के बाद दूसरे कमरे में बैठे परिजन भी सन्न रह गए. उन्होंने दरवाजा तोड़ शव को निकाला. इस घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. थानाध्यक्ष ने बतया कि विकास की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी नया बाज़ार में हुई थी. दोनों में बाद में अलगाव हो गया. जिसके बाद विकास ने दिनारा निवासी अंशु से तकरीबन 2 वर्ष पूर्व विवाह किया था. लेकिन दोनों के बीच हर दिन नोकझोंक होते रहता था. संभवत: इसी कारण महिला के द्वारा इस तरह का कदम उठाया गया है. बीते 15 दिनों के अंदर आत्महत्या करने का यह तीसरा मामला सामने आया है.

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मित्रलोक कॉलोनी में एक 22 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली (Woman commits suicide in Buxar). घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों की माने तो उक्त महिला ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर इस तरह के आत्मघाती कदम उठाया है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बक्सरः घरेलू कलह से परेशान 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

मृतका अपने ही घर में चलाती थी निजी स्कूल: घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि मित्रलोक कॉलोनी निवासी विकास कुमार यादव की पत्नि अंशु कुमारी अपने ही घर में श्याम पब्लिक स्कूल नामक एक छोटे से निजी स्कूल चलाती थी. स्कूल से जलपान की बात कहकर उसी फ्लोर पर स्थित अपने घर के कमरे में चली गई. काफी देर बाद जब वह स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल के बच्चे घर पर गए और उन्होंने घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. दरवाजा नहीं खुलने पर झांक कर देखा तो शिक्षिका आत्महत्या कर चुकी थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: बच्चों ने शिक्षिका को मृत देखकर शोर मचाया. उसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी के बाद दूसरे कमरे में बैठे परिजन भी सन्न रह गए. उन्होंने दरवाजा तोड़ शव को निकाला. इस घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. थानाध्यक्ष ने बतया कि विकास की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी नया बाज़ार में हुई थी. दोनों में बाद में अलगाव हो गया. जिसके बाद विकास ने दिनारा निवासी अंशु से तकरीबन 2 वर्ष पूर्व विवाह किया था. लेकिन दोनों के बीच हर दिन नोकझोंक होते रहता था. संभवत: इसी कारण महिला के द्वारा इस तरह का कदम उठाया गया है. बीते 15 दिनों के अंदर आत्महत्या करने का यह तीसरा मामला सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.