बक्सर: कोरोना वायरस के इस वैश्विक आपदा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से सियासत किए जाने पर जदयू के डुमराव से विधायक ददन पहलवान ने तेजस्वी यादव को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जानवरों का चारा और बाढ़ राहत सामग्री का घोटाला करने वाले लोग विकास पुरुष नीतीश कुमार को नसीहत ने दें.
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर की ओर से बक्सर विधानसभा सीट पर चुनाव की दावेदारी पर बीजेपी नेता सुशील राय ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा है कि देश रहेगा, तभी तो चुनाव भी होगा. इसलिए पहले मन लगाकर लोगों की मदद करें.
राजनीतिक रोटी सेंकने में जुटे नेता
कोरोना वायरस के इस वैश्विक आपदा के घड़ी में भी नेता राजनीतिक रोटी सेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोई सरकार के कार्य पर सवाल उठा रहा है, तो कोई बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश करने में लगा है. जो कहीं से उचित नहीं ठहराया जा सकता.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से आपदा की इस घड़ी में सियासत किए जाने पर जदयू डुमराव विधायक ददन पहलवान ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक भी व्यक्ति को भूख से मरने नहीं देंगे. सरकार के सभी संसाधनों पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है. उसके बाद भी जो लोग जानवरों का चारा और बाढ़ राहत सामग्री घोटाला कर खुद अरब पति हो गए हैं वैसे लोग बिहार के मुख्यमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे लोगो की चाल और चरित्र को बिहार की जनता पहचान गई है.
बीजेपी नेता ने दी जिलाध्यक्ष को नसीहत
बीजेपी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर की ओर से बक्सर विधानसभा सीट से 2020 में चुनाव लड़ने की दावेदारी किए जाने पर पार्टी के नेता सुशील राय ने कहा कि जब देश रहेगा तभी तो इलेक्शन होगा. इस महामारी में टिकट और चुनाव लड़ने की दावेदारी छोड़ जरूरतमंदों की मदद करें.
मदद में जुटे पुलिसकर्मी
आपको बताते चलें कि संकट की इस घड़ी में बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा की पहल पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में थाना कर्मियों की ओर से गरीब व्यक्तियों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है. साथ में गश्ती के दौरान सड़क किनारे फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों को भी रात के अंधेरे में पुलिस घर-घर भोजन पहुंचा रही है. ताकि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल भी न हो और लोगों को मदद भी मिले.