ETV Bharat / state

बक्सर: कालाबाजारी की कोशिश नाकाम, 54 बोरी अनाज जब्त - बक्सर में 54 बोरी अनाज जब्त

बक्सर में सोमवार को कालाबाजारी के लिए जा रहे 54 बोरी अनाज को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

grain seized in buxar
grain seized in buxar
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 11:06 PM IST

बक्सर: कोरोना काल में जहां सरकार और अन्य संस्थाएं गरीबों की मदद में जुटी है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो विपत्ति के इस दौर में भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में गरीबों को मिलने वाले अनाज की हकमारी कर कालाबाजारी की कोशिश की जा रही थी. हालांकि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अनाज से भरे वाहन को जब्त कर लिया है.

ट्रैक्टर को किया गया जब्त
इसकी सूचना जैसे ही डीएम अमन समीर और अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय को मिली, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए 54 बोरी अनाज लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. साथ ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है और इसमें सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

grain seized in buxar
ट्रैक्टर को किया गया जब्त

राजपुर पुलिस ने किया जब्त
बता दें राजपुर क्षेत्र के रसेन गांव के रहने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदार राजेन्द्र पासवान अनाज को कालाबाजारी के लिए भेज रहे थे. जिसे राजपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकानदार की दुकान के पास किसी साहुकार का ट्रैक्टर पहंचा था. जिस पर गेहूं और चावल की बोरी को लाद दिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना किसी ने डीएम अमन समीर और एसडीएम केके उपाध्याय को दे दी. जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर रंजीत कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ पहुंचे और इसे बरामद कर लिया. जब्त किए गए अनाज को थाना परिसर में ट्रैक्टर सहित लाया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बक्सर: कोरोना काल में जहां सरकार और अन्य संस्थाएं गरीबों की मदद में जुटी है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो विपत्ति के इस दौर में भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में गरीबों को मिलने वाले अनाज की हकमारी कर कालाबाजारी की कोशिश की जा रही थी. हालांकि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अनाज से भरे वाहन को जब्त कर लिया है.

ट्रैक्टर को किया गया जब्त
इसकी सूचना जैसे ही डीएम अमन समीर और अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय को मिली, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए 54 बोरी अनाज लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. साथ ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है और इसमें सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

grain seized in buxar
ट्रैक्टर को किया गया जब्त

राजपुर पुलिस ने किया जब्त
बता दें राजपुर क्षेत्र के रसेन गांव के रहने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदार राजेन्द्र पासवान अनाज को कालाबाजारी के लिए भेज रहे थे. जिसे राजपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकानदार की दुकान के पास किसी साहुकार का ट्रैक्टर पहंचा था. जिस पर गेहूं और चावल की बोरी को लाद दिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना किसी ने डीएम अमन समीर और एसडीएम केके उपाध्याय को दे दी. जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर रंजीत कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ पहुंचे और इसे बरामद कर लिया. जब्त किए गए अनाज को थाना परिसर में ट्रैक्टर सहित लाया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.