बक्सर: कोरोना काल में जहां सरकार और अन्य संस्थाएं गरीबों की मदद में जुटी है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो विपत्ति के इस दौर में भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में गरीबों को मिलने वाले अनाज की हकमारी कर कालाबाजारी की कोशिश की जा रही थी. हालांकि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अनाज से भरे वाहन को जब्त कर लिया है.
ट्रैक्टर को किया गया जब्त
इसकी सूचना जैसे ही डीएम अमन समीर और अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय को मिली, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए 54 बोरी अनाज लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. साथ ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है और इसमें सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
राजपुर पुलिस ने किया जब्त
बता दें राजपुर क्षेत्र के रसेन गांव के रहने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदार राजेन्द्र पासवान अनाज को कालाबाजारी के लिए भेज रहे थे. जिसे राजपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकानदार की दुकान के पास किसी साहुकार का ट्रैक्टर पहंचा था. जिस पर गेहूं और चावल की बोरी को लाद दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना किसी ने डीएम अमन समीर और एसडीएम केके उपाध्याय को दे दी. जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर रंजीत कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ पहुंचे और इसे बरामद कर लिया. जब्त किए गए अनाज को थाना परिसर में ट्रैक्टर सहित लाया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.