बक्सर: जिले में पुलिस स्मरण दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार की ओर से शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, परिचारी प्रवर और कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
एसपी ने शहीदों को किया याद
पुलिस स्मरण दिवस के अवसर पर बक्सर के पुलिस केन्द्र पर पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. बक्सर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने पुलिस कर्मियों को याद करते हुए सभी को श्रद्धासुमन अर्पित किए. एसपी ने कहा कि हमें शहीद पुलिस कर्मियों पर गर्व है. शहीदों ने अपने कर्तव्य के दौरान अपनी शहादत दी है. जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. इस कार्यक्रम में एसपी के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, परिचारी प्रवर और कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
अंतिम सांस तक डटे रहे थे सीआरपीएफ के 11 जवान
गौरतलब है कि पुलिस स्मरण दिवस का बड़ा ही ऐतिहासिक प्रसंग है. आज ही के दिन साल 1959 में भारत चीन बॉर्डर पर 11 CRPF के जवानों ने अपनी अंतिम सांस तक चीनी सेना का डट कर मुकाबला किया था. जिसके बाद 1961 में हुई पुलिस महानिरिक्षकों की बैठक के बाद इसे पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. तब से लेकर आज तक यह दिवस पूरे देश मे शहीदों के सम्मान में मनाया जाता है.