बक्सर: 22 अगस्त की सुबह ठठेरी बाजार में स्वर्ण व्यवसायी से हुए लूटकांड का खुलासा हुआ है. पुलिस ने चोरी किए गए गहनों के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. दुकान से 16 ग्राम सोना और 14 किलोग्राम चांदी जब्त की गई है. वहीं, इस कांड में फरार अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि छानबीन के दौरान ये सूचना मिली थी कि कैमूर जिले के मोहनिया के एक स्वर्णकार के यहां चोरी का माल बेचा गया है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दुकान से गहनों को बरामद करने में सफलता पाई है. वहीं, इस मामले में दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
22 अगस्त को स्वर्ण व्यवसायी से हुई थी लूट
आपको बता दें कि इसी साल 22 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार मोड़ के पास स्वर्ण व्यवसायी पंकज वर्मा से उनके ही एक पूर्व परिचित मनीष वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 1 किलो सोना तथा अन्य गहने लूट लिए थे. दिन दहाड़े शहर के बीचोबीच हुई इस घटना ने पूरे नगर में सनसनी मचा दी थी.
हथियार का भय दिखाकर दिया था वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक दिलदार नगर के रहने वाले मनीष पंकज वर्मा की दुकान से सात-आठ बार गहनों की खरीद कर चुके थे. घटना के दिन सुबह तकरीबन 7 बजे मनीष वर्मा ने उन्हें फोन किया और गहनों की खरीददारी करने की बात कही. जब मनीष दुकान पहुंचे तो पंकज ने गहने दिखाने शुरु किये. इसी दौरान मनीष ने पिस्टल निकालकर उनकी कनपट्टी पर रख दिया और पीछे से अन्य दो व्यक्ति भी पहुंच गए. सभी ने मिलकर पंकज को रस्सियों से बांध दिया और एक किलो सोने के साथ-साथ अन्य गहने लेकर भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: बेखौफ अपराधियों ने सरेराह व्यवसाई से 6 लाख रुपये लूटे
लूट के गहनों के साथ एक गिरफ्तार
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटना में इस्तेमाल किये गये सिम के विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने आज 16 ग्राम सोने के जेवरात और 14 किलोग्राम चांदी के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है.