बक्सर: बिहार में होली को लेकर शराब की तस्करी काफी तेज हो गई है. शराब कारोबारी इन दिनों अवैध तस्करी के लिए गंगा नदी का इस्तमाल कर रहे हैं. नाव के माध्यम से गंगा नदी के अंदर धड़ल्ले से शराब का कारोबार चल रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.
हाल ही में राज्य के कई गंगा घाटों पर शराब की बरामदगी के बाद जिला प्रशासन की तरफ से उत्पाद विभाग एवं बिहार पुलिस के जवानों को गंगा में पेट्रोलिंग करने के लिए वोट उपलब्ध करा दिया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
उत्पाद विभाग के एसपी नीरज कुमार रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन के बैठक में यह जानकारी दी गई है कि शराब कारोबारी नदी के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से उत्पाद विभाग को एक और बिहार पुलिस को दो नाव उपलब्ध कराई गई है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम केवल होली में ही नहीं बल्किअन्य दिनों में भी नदी में गस्ती करेंगे. इसका निर्देश भी जारी किया गया है.
इन इलाकों में रखी जाती है शराब
गौरतलब है कि चौसा प्रखंड के महादेवा घाट, सिमरी प्रखंड के केशोपुर, तिलक राय का हाता, बड़का राजपुर, व्यासी घाट, गंगौली, राजापुर, का इलाका शराब कारोबारियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है. यहां शराब का स्टॉक जमा कर रात के अंधेरे में छोटे-छोटे वाहनों से शराब की तस्करी ग्रामीण इलाकों में की जाती है.