बक्सर: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 2020 के रिकॉर्ड को भी 2021 में कोरोना ने तोड़ दिया है. कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर आगे की रणनीति बनाएंगे.
सितंबर 2020 में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हजार थी. वह 2021 में संक्रमित मरीजों की संख्या 97 हजार पहुंच गई है, जो चिंता का विषय है. सभी लोगों को सावधान रहकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. तभी इस वैश्विक महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है: अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की बढ़ाई चिंता, 31 मई तक स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. देर रात इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली है. भारत में बना कोरोना का टीका अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द लग सके. इसके लिए गांव-गांव तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.