ETV Bharat / state

बक्सर: दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गए दारोगा को घर में बंद कर पीटा - बक्सर में दारोगा की पिटाई

बक्सर में विवाद को सुलझाने गई दारोगा की लोगों ने घर में बंद कर पिटाई कर दी. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं 4-5 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है.

buxar
विवाद को सुलझाने गई दारोगा की घर में बंद कर पिटाई
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:37 PM IST

बक्सर: जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में कुछ लोगों की ओर से एक पुलिस अधिकारी को घर में बंद कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक दारोगा और सैप का एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है. सिकरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को गंभीर चोट आई है. फिलहाल इलाज के लिए दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो पक्षों में विवाद
सिकरौल थानाध्यक्ष के मुताबिक दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम इस विवाद को सुलझाने गई थी. इस दौरान उनमें से एक पक्ष ने पुलिस को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया. इसमें पुलिस के साथ अभद्रता कर रहे लोगों को पुलिस लेकर चलने लगी तो, उसी दौरान कुछ लोग एक दारोगा का मुंह दबाकर घर के अंदर ले जाकर पीटने लगे.

buxar
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

घटना के पीछे सरपंच की साजिश
किसी तरह थानाध्यक्ष के प्रयास से हमलावरों से पुलिस अधिकारी को मुक्त कराया गया. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के अनुसार अभी तक इस मामले में 4-5 हमलावरों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे सरपंच की साजिश है. जो फरार हो गया है. फिलहाल सिकरौल थाना की टीम उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

बक्सर: जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में कुछ लोगों की ओर से एक पुलिस अधिकारी को घर में बंद कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक दारोगा और सैप का एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है. सिकरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को गंभीर चोट आई है. फिलहाल इलाज के लिए दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो पक्षों में विवाद
सिकरौल थानाध्यक्ष के मुताबिक दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम इस विवाद को सुलझाने गई थी. इस दौरान उनमें से एक पक्ष ने पुलिस को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया. इसमें पुलिस के साथ अभद्रता कर रहे लोगों को पुलिस लेकर चलने लगी तो, उसी दौरान कुछ लोग एक दारोगा का मुंह दबाकर घर के अंदर ले जाकर पीटने लगे.

buxar
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

घटना के पीछे सरपंच की साजिश
किसी तरह थानाध्यक्ष के प्रयास से हमलावरों से पुलिस अधिकारी को मुक्त कराया गया. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के अनुसार अभी तक इस मामले में 4-5 हमलावरों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे सरपंच की साजिश है. जो फरार हो गया है. फिलहाल सिकरौल थाना की टीम उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.