बक्सर: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जिले के लोगों को कई सौगात सौगात दिया गया था. लेकिन चुनाव खत्म होने के साथ ही सौगात भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. कुछ ऐसी ही तस्वीर बक्सर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रहा है, जंहा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा 2 स्वचालित सीढ़ी और 2 लिफ्ट का उदघाट्न किया गया था. लेकिन चुनाव समाप्त होने के साथ ही यह दोनों सुविधा जनता के लिए खत्म कर दिया गया.
यात्रियों का कहना है कि जब भी रेलवे के किसी बड़े अधिकारी के आने की सूचना मिलती है तो स्वचालित सीढ़ी से लेकर लिफ्ट और साफ सफाई की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया जाता है. लेकिन अधिकारी के जाने के साथ ही हालत ज्यों का त्यों हो जाता है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज, WTC के फाइनल में बनाई जगह
यात्री रोहित ओझा ने बताया कि जब कोई बड़े अधिकारी आते हैं. तो इसे चालू कर दिया जाता है और अधिकारी के जाने के साथ ही इसे लॉक कर दिया जाता है. कहने के लिए तो स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट यात्रियों के लिए लगाया गया है. लेकिन यात्री इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
आपके लिए रोचक: किसानों ने पेश की हाइड्रोपोनिक खेती की मिसाल, तालाब में मछली पालन और ऊपर सब्जी उगाकर ले रहे दोगुना लाभ
3 मार्च को अपने एक दिवसीय यात्रा पर बक्सर पहुंचे रेल महाप्रबन्धक एलसी त्रिवेदी से ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब पूछा कि, यह स्वचालित सीढ़ी अधिकारियों के लिए लगाया गया है या यात्रियों के लिए, जिसका जवाब देते हुए रेल महाप्रबन्धक ने कहा कि स्टेशन पर सभी सुविधा यात्रियों के लिए बहाल किया गया है. आपके द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है. अब नियमित रूप से इस सेवा का लाभ यात्री ले सकेंगे.