ETV Bharat / state

Bus Accident In Buxar: टोल प्लाजा की डिवाइडर से टकराई सवारी बस, नशे की हालत में था ड्राइवर - बक्सर में यात्री घायल

बक्सर में टोल प्लाजा की डिवाइडर से सवारी बस टकरा गई. बस का ड्राइवर शीशा तोड़ते हुए बाहर गिर गया. इस घटना में लगभग 6 लोग घायल हुए हैं. टोल प्लाजा कर्मियों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था.

Passenger bus collided with divider of toll plaza
Passenger bus collided with divider of toll plaza
author img

By

Published : May 20, 2023, 3:24 PM IST

डिवाइडर से टकराई सवारी बस

बक्सर: राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर दलसागर में बने टोल प्लाजा के डिवाइडर में सवारी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस के चालक समेत तकरीबन आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. बस आरा से बक्सर की तरफ आ रही थी. इसी बीच दलसागर के समीप बने टोल प्लाजा के डिवाइडर में सीधी टक्कर मार दी, जिससे बस का इंजन ऑयल चेंबर फट गया और बस चालक शीशा तोड़ते हुए बस से बाहर आकर गिरा. आनन-फानन में टोल प्लाजा कर्मियो ने सभी घायलों को एनएचएआई के एंबुलेंस सेवा 1033 के माध्यम से अस्पताल भेजा.

पढ़ें- Accident in Motihari: टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

डिवाइडर से टकराई सवारी बस: घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए टोल प्लाजा कर्मी मनोज सिंह ने बताया कि आरा से बक्सर की तरफ वीरेंद्र बस सर्विस की सवारी बस संख्या बीआर 03PA0759 आ रही थी जिसने टोल प्लाजा के डिवाइडर में सीधे टक्कर मार दी. इस टक्कर में साफ तौर पर चालक की गलती देखी जा रही है.

"दुर्घटना के बाद बस चालक और बस में सवार लोग घायल हो गए. तुरंत ही एंबुलेंस को फोन किया गया और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. बस चालक शराब के नशे में धुत्त था. इस दुर्घटना में एनएचएआई अथवा टोल प्लाजा के कर्मियों की कोई गलती नहीं है."- मनोज सिंह, टोल प्लाजा कर्मी

"1033 को कॉल किया गया. एंबुलेंस में घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. ड्राइवर कोई भयंकर नशा किए हुए था." -टोल प्लाजा कर्मी

दो दिन पहले ही टोल प्लाजा का हुआ था उद्घाटन: गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही टोल प्लाजा की शुरुआत की गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो टोल प्लाजा पर वसूली के लिए बनाए गए डिवाइडर और निकलने के रास्तों की नियमावली के बारे में इलाके के वाहन चालकों को समझ में नहीं आ रहा है. वह पहले की तरह सड़क पर वाहनों को सरपट निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके कारण इस तरह की दुर्घटना हो जा रही है.

डिवाइडर से टकराई सवारी बस

बक्सर: राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर दलसागर में बने टोल प्लाजा के डिवाइडर में सवारी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस के चालक समेत तकरीबन आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. बस आरा से बक्सर की तरफ आ रही थी. इसी बीच दलसागर के समीप बने टोल प्लाजा के डिवाइडर में सीधी टक्कर मार दी, जिससे बस का इंजन ऑयल चेंबर फट गया और बस चालक शीशा तोड़ते हुए बस से बाहर आकर गिरा. आनन-फानन में टोल प्लाजा कर्मियो ने सभी घायलों को एनएचएआई के एंबुलेंस सेवा 1033 के माध्यम से अस्पताल भेजा.

पढ़ें- Accident in Motihari: टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

डिवाइडर से टकराई सवारी बस: घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए टोल प्लाजा कर्मी मनोज सिंह ने बताया कि आरा से बक्सर की तरफ वीरेंद्र बस सर्विस की सवारी बस संख्या बीआर 03PA0759 आ रही थी जिसने टोल प्लाजा के डिवाइडर में सीधे टक्कर मार दी. इस टक्कर में साफ तौर पर चालक की गलती देखी जा रही है.

"दुर्घटना के बाद बस चालक और बस में सवार लोग घायल हो गए. तुरंत ही एंबुलेंस को फोन किया गया और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. बस चालक शराब के नशे में धुत्त था. इस दुर्घटना में एनएचएआई अथवा टोल प्लाजा के कर्मियों की कोई गलती नहीं है."- मनोज सिंह, टोल प्लाजा कर्मी

"1033 को कॉल किया गया. एंबुलेंस में घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. ड्राइवर कोई भयंकर नशा किए हुए था." -टोल प्लाजा कर्मी

दो दिन पहले ही टोल प्लाजा का हुआ था उद्घाटन: गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही टोल प्लाजा की शुरुआत की गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो टोल प्लाजा पर वसूली के लिए बनाए गए डिवाइडर और निकलने के रास्तों की नियमावली के बारे में इलाके के वाहन चालकों को समझ में नहीं आ रहा है. वह पहले की तरह सड़क पर वाहनों को सरपट निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके कारण इस तरह की दुर्घटना हो जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.