बक्सरः 19 जनवरी को बनने वाले राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता पद यात्रा निकाली गई. यह मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली, दहेज बंदी और बाल विवाह उन्मूलन के पक्ष में निकाली जाएगी, जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
मानव श्रृंखला के लिए पद यात्रा
राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के जरिए शहर में पद यात्रा निकाला गई. इस पद यात्रा में स्कूली बच्चे भी शामिल थे. बक्सर एसडीएम के के उपाध्याय के नेतृत्व में हजारों स्कूली बच्चों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ये यात्रा निकाली.
ये भी पढ़ेंः बक्सरः रसूखदार शराबी को बचाने की सदर अस्पताल की साजिश का पर्दाफाश, ईटीवी भारत के हाथ लगे दस्तावेज
लोगों को किया जा रहा जागरूक
पदयात्रा में शामिल नगर परिषद की अध्यक्ष माया देवी ने बताया कि शहर में पदयात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.19 जनवरी को बनने वाला मानव श्रृंखला में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के किला मैदान से शुक्रवार को साइकिल रैली भी निकाली जाएगी.
आम लोगों को जागरूक कर रहा प्रशासन
बता दें कि19 जनवरी को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और पर्यावरण को बचाने के लिए नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाने का ऐलान किया है. जिसको सफल बनाने के लिए प्रशासन आम लोगों को जागरूक कर रहा है.