ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' नहीं ईस्ट इंडिया कंपनी है, लुटेरों की स्पेशल 26' - अश्विनी चौबे - लोकसभा चुनाव 2024

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है, देश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. राजनीतिक दलों द्वारा मिशन 2024 को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हो चुके हैं और मंगलवार को बेंगलुरु में हुई बैठक में एनडीए के मुकाबले में विपक्ष की तरफ से गठबंधन का 'इंडिया' नाम सामने आया है. ऐसे में भाजपा नेताओं द्वारा बेंगलुरु बैठक पर जमकर चुटकी ली जा रही है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 9:08 AM IST

अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री

बक्सरः लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को चुनौती देने के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं. देश मे 2024 के लिए बिछती इस बिसात पर एनडीए ने जहां 38 दलों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है, वहीं विपक्षी खेमे में 26 दल एक मंच पर आए. बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे जमकर बरसे. उन्होंने विपक्षी गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर दी. साथ ही इस गठबंधन को लुटेरों की स्पेशल 26 बताया.

ये भी पढ़ेंः Poster Against Nitish Kumar: 'अनस्टेबल PM उम्मीदवार...', नीतीश के खिलाफ बेंगलुरु में लगे पोस्टर, बिहार में गिरे सुल्तानगंज ब्रिज का जिक्र

विपक्षी गठबंधन के इंडिया नाम रखने पर अश्विनी चौबे ने कहा कि यह इंडिया नहीं ईस्ट इंडिया कंपनी है. इसमें शामिल किसी ने राज्य लुटा है तो किसी ने देश को लूटा है. यह भ्रष्टाचारियों की जमात है. देश की जनता इनको कभी स्वीकार नहीं करेगी. केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए एक हिंदी फिल्म से तुलना करते हुए कहा कि यह लुटेरों की स्पेशल 26 है. भ्रष्टाचारियों पर एक फिल्म बनी था स्पेशल 26. ये लोग 26 दल मिलकर उसी फिल्म को दोहरा रहे हैं.

"जैसे अंग्रेजो ने कंपनी बनाकर भारत को लूटा था वैसे ही तमाम भ्रष्टाचारी लुटेरे इंडिया बनाकर भारत की जनता को ठगना चाहते हैं. ये महागठगबंधन अपना नाम बदल रहा है. सांप का जो केचुआ होता है बदलते रहता है, साप बड़ा ही विषैला होता है. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को लूटा और अब ये लोग अपना नाम बदल कर लूटना चाहते है. इंडिया नाम हो या कोई नाम इन लुटेरों को जनता कभी माफ नहीं करेगी"- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री

नीतीश लालू पर कसा तंजः अश्विनी चौबे ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई पहले ही वापस लौट आए. उन्होंने कहा कि दूल्हा मंडप से चला आया तो मंडप का क्या होगा. जनता 2024 में भी जनसेवक नरेंद्र मोदी को ही वोट करेगी. इन लोगों को करारा जवाब मिलेगा.

अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री

बक्सरः लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को चुनौती देने के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं. देश मे 2024 के लिए बिछती इस बिसात पर एनडीए ने जहां 38 दलों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है, वहीं विपक्षी खेमे में 26 दल एक मंच पर आए. बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे जमकर बरसे. उन्होंने विपक्षी गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर दी. साथ ही इस गठबंधन को लुटेरों की स्पेशल 26 बताया.

ये भी पढ़ेंः Poster Against Nitish Kumar: 'अनस्टेबल PM उम्मीदवार...', नीतीश के खिलाफ बेंगलुरु में लगे पोस्टर, बिहार में गिरे सुल्तानगंज ब्रिज का जिक्र

विपक्षी गठबंधन के इंडिया नाम रखने पर अश्विनी चौबे ने कहा कि यह इंडिया नहीं ईस्ट इंडिया कंपनी है. इसमें शामिल किसी ने राज्य लुटा है तो किसी ने देश को लूटा है. यह भ्रष्टाचारियों की जमात है. देश की जनता इनको कभी स्वीकार नहीं करेगी. केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए एक हिंदी फिल्म से तुलना करते हुए कहा कि यह लुटेरों की स्पेशल 26 है. भ्रष्टाचारियों पर एक फिल्म बनी था स्पेशल 26. ये लोग 26 दल मिलकर उसी फिल्म को दोहरा रहे हैं.

"जैसे अंग्रेजो ने कंपनी बनाकर भारत को लूटा था वैसे ही तमाम भ्रष्टाचारी लुटेरे इंडिया बनाकर भारत की जनता को ठगना चाहते हैं. ये महागठगबंधन अपना नाम बदल रहा है. सांप का जो केचुआ होता है बदलते रहता है, साप बड़ा ही विषैला होता है. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को लूटा और अब ये लोग अपना नाम बदल कर लूटना चाहते है. इंडिया नाम हो या कोई नाम इन लुटेरों को जनता कभी माफ नहीं करेगी"- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री

नीतीश लालू पर कसा तंजः अश्विनी चौबे ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई पहले ही वापस लौट आए. उन्होंने कहा कि दूल्हा मंडप से चला आया तो मंडप का क्या होगा. जनता 2024 में भी जनसेवक नरेंद्र मोदी को ही वोट करेगी. इन लोगों को करारा जवाब मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.