बक्सर: जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में काफी हद तक कामयाबी पा ली है. बीते 5 दिनों में जिले से एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. अधिकारियों की मानें तो 1 मई के बाद की गई सभी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
दरअसल, जिला के डुमरांव अनुमण्डल अंतर्गत नया भोजपुर में 56 लोगों के कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में खलबली मची हुई थी. अब कुछ दिनों से सभी रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना के बाद प्रशासन से लेकर आमलोगों में भी शांति है.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए जिला अधिकारी अमन समीर ने कहा कि डुमराव अनुमंडल के नया भोजपुर गांव में आसनसोल से आए 2 व्यक्तियों से 56 लोगों में संक्रमण फैला था. पॉजिटिव रिपोर्ट आने वाले सभी परिवारों को कंटेनमेंट जोन के अंदर रखा गया था. इसका परिणाम यह है कि कोरोना चेन को तोड़ने में सफलता मिली. अब यहां एक भी रिपोर्ट पेंडिंग नहीं है. 1 मई के बाद भेजी गई सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जो 18 लोग रिकवर हुए हैं, उनको होम क्वारंटीन किया गया है. 28 दिनों के बाद कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर छूट दी जाएगी.
लगातार मुस्तैद है पुलिस- SP
वहीं, बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि जिले से लॉकडाउन के बाद 1065 सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से 977 नेगेटिव है जबकि 56 पॉजिटिव रिपोर्ट आया था. एक भी रिपोर्ट पेंडिंग नही है. जिला में 18 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब भी 38 लोग एक्टिव हैं. वहीं, बाकी बचे 32 का फॉलोअप किया जा रहा है. कोरोना को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार मुस्तैद है.