बक्सरः जिले के सदर अस्पताल में एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं है. जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंगलवार को ट्रेन से घायल व्यक्ति एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं होने के कारण बेड से रेफर होने के बाद भी तीन घंटों तक बेड पर ही बेहोश पड़ा रहा. जब इस बारे में अस्पताल प्रशासन से पूछा गया तो अस्पताल प्रशासन ने कहा कि लिंक फेल होने के कारण एम्बुलेंस में तेल नहीं भरा पाया. दूसरी व्यवस्था की जा रही है.
सदर अस्पताल में नहीं है एम्बुलेंस की सुविधा
केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र के सदर अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही देखने को मिला. जहां ट्रेन से घायल एक यात्री को डॉक्टर की ओर से रेफर करने के बाद भी अस्पताल प्रशासन उसे तीन घण्टों तक एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया.
बक्सरवासियों को हो रही परेशानी
बक्सर जिला के सरकारी अस्पताल की कुव्यवस्थाओं से आये दिन लोगों को जूझना पड़ता है. जिसकी एक बानगी तस्वीर मंगलवार को सदर अस्पताल में उस वक्त देखने को मिला, जब ट्रेन से घायल एक यात्री को जीआरपी के जवानों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन डॉक्टर की ओर से रेफर किये जाने के तीन घण्टा बाद भी उसे अस्पताल प्रशासन एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया.
क्या है कहना सिविल सर्जन का
वहीं, इस मामले को लेकर बक्सर सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि लिंक फेल होने के कारण एम्बुलेंस कर्मी तेल ही नहीं ले पा रहे है. दूसरा व्यवस्था किया जा रहा है. नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस मंगवाया गया है, तब तक डॉक्टर की देख रेख में ही मरीज को रखा गया है.
ट्रेन से गिरकर व्यक्ति हुआ घायल
मिली जनकारी के अनुसार ट्रेन से यात्रा करने के दौरान, असम के रहने वाला राकेश ताती नामक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानी लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी, घटना स्थल पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.