बक्सर: एनजीटी के आदेश के बाद बिहार में गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि गंगा में मूर्ति विसर्जन नहीं करने देने पर मूर्ति विसर्जन करने गए लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बाद लोगों ने एक हवलदार पर हमला कर दिया. घायल हवलदार का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है.
मूर्ति विसर्जन पर लगी है रोक
एनजीटी के आदेश के बाद जिला प्रशासन की तरफ से गंगा में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद कई इलाके में गंगा में मूर्ति विसर्जन किया गया. गंगा में मूर्ति विसर्जन को रोकने के लिए नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट पर हवलदार रामजी यादव को तैनात किया गया था. मूर्ति विर्सजन पर रोक लगाने पर आक्रोशित लोगों ने हवलदार के उपर हमला कर दिया. जिसके बाद घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल हवलदार रामजी यादव ने बताया कि कुछ लोग गंगा में मूर्ति विसर्जन करना चाहते थे, जिसका विरोध मैंने किया तो मेरा सर फोड़ दिया गया.
घटना में संलिप्त लोगों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीएम के.के. उपाध्याय समेत कई अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान घटना की जानकारी देते हुए बक्सर एसडीएम के. के. उपाध्याय ने बताया कि मूर्ति विसर्जन नहीं करने देने पर कुछ लोगों की ओर से पथराव किया गया है. घटना में जो भी संलिप्त होंगे उन्हें चिन्हित कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि गंगा में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित नहीं करने देने से लोग काफी नाराज हैं. लोगों की माने तो जिला प्रशासन ने बिना किसी तैयारी के यह तालिबानी फरमान सुना दिया है.