ETV Bharat / state

बाढ़ से पहले ही धराशाई हुई तैयारी, DM करें दोषियों पर कार्रवाई- RJD - बाढ़ की विभीषिका

विपक्ष सरकार पर बाढ और कोरोना में लोगों की मदद नहीं करने का आरोप लगा रहा है. वहीं, अधिकारियों की लापरवाही हर जगह देखने को मिल रही है.

buxar
buxar
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 12:50 PM IST

बक्सरः जिले के 5 प्रखंडों में बाढ़ से पहले ही बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कटाव रोधी कार्य करवाए थे. लेकिन हल्की बारिश में ही सारा काम पानी में बह गया. उत्तर बिहार में इन दिनों बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिससे जिले के ग्रामीण दहशत में हैं. इसे लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमले कर रहा है.

बाढ़ से पहले तैयारी ध्वस्त
बाढ़ पूर्व बाढ़ नियंत्रण विभाग की तैयारी धराशाई होने पर आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि बक्सर में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. उन्होंने कहा कि ढाई महीने पहले कटाव रोधी कार्य करवाए गए थे. जिले में बाढ़ नहीं आई और सारी तैयारी ध्वस्त हो गई.

आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव

गंगा का जलस्तर
भरत यादव ने कहा कि मामले में जो भी पदाधिकारी दोषी हैं, उनपर जिलाधिकारी को एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करनी चाहिए. गौरतलब है कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 3 मीटर दूर है. जिले के 5 प्रखंड में बाढ़ के कारण साल 2019 व 2016 में भारी तबाही आई थी. इसे देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने ढाई महीने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी.

buxar
धराशाई हुई तैयारी

अधिकारियों की लापरवाही
बता दें कि बिहार के 14 जिले बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. सभी जिलों में नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार के मंत्रियों ने बाढ़ से पहले तैयारी पूरी होने का दावा किया था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से सभी दावे फेल साबित होते नजर आ रहे हैं.

बक्सरः जिले के 5 प्रखंडों में बाढ़ से पहले ही बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कटाव रोधी कार्य करवाए थे. लेकिन हल्की बारिश में ही सारा काम पानी में बह गया. उत्तर बिहार में इन दिनों बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिससे जिले के ग्रामीण दहशत में हैं. इसे लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमले कर रहा है.

बाढ़ से पहले तैयारी ध्वस्त
बाढ़ पूर्व बाढ़ नियंत्रण विभाग की तैयारी धराशाई होने पर आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि बक्सर में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. उन्होंने कहा कि ढाई महीने पहले कटाव रोधी कार्य करवाए गए थे. जिले में बाढ़ नहीं आई और सारी तैयारी ध्वस्त हो गई.

आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव

गंगा का जलस्तर
भरत यादव ने कहा कि मामले में जो भी पदाधिकारी दोषी हैं, उनपर जिलाधिकारी को एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करनी चाहिए. गौरतलब है कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 3 मीटर दूर है. जिले के 5 प्रखंड में बाढ़ के कारण साल 2019 व 2016 में भारी तबाही आई थी. इसे देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने ढाई महीने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी.

buxar
धराशाई हुई तैयारी

अधिकारियों की लापरवाही
बता दें कि बिहार के 14 जिले बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. सभी जिलों में नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार के मंत्रियों ने बाढ़ से पहले तैयारी पूरी होने का दावा किया था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से सभी दावे फेल साबित होते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.