ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री संतोष निराला का बड़ा बयान, 'मांझी महागठबंन में ही देंखे नफा नुकसान'

'ऐसा कुछ नहीं है कि जेडीयू उन्हें पार्टी में शामिल कर रही है और न ही उन्हें घर वापसी के लिए कोई न्यौता दिया गया है'

परिवहन मंत्री संतोष निराला
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 5:31 PM IST

बक्सरः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जेडीयू में शामिल करने की खबरों पर परिवहन मंत्री संतोष निराला ने ब्रेक लगाया है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को पार्टी में शामिल करने की बात झूठ है.

एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि, जीतन राम मांझी महागठबंधन में हैं, वहीं के लोग उनकी व्यवस्था करेंगे. ऐसा कुछ नहीं है कि जेडीयू उन्हें पार्टी में शामिल कर रही है और न ही उन्हें घर वापसी के लिए कोई न्यौता दिया गया है.

परिवहन मंत्री ने मांझी को शामिल करने पर लगाया ब्रेक

'बिखर जाएगा महागठबंठन'
महागठबंधन में मचे सीट शेयरिंग के बवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इसमें कोई भी दल सीटों पर समझौता करने को तैयार नहीं है. नतीजतन महागठबंधन बिखर जाएगा. बिहार में नीतीश कुमार एनडीए का बड़ा चेहरा हैं जिनकी बदौलत एनडीए सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

बक्सरः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जेडीयू में शामिल करने की खबरों पर परिवहन मंत्री संतोष निराला ने ब्रेक लगाया है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को पार्टी में शामिल करने की बात झूठ है.

एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि, जीतन राम मांझी महागठबंधन में हैं, वहीं के लोग उनकी व्यवस्था करेंगे. ऐसा कुछ नहीं है कि जेडीयू उन्हें पार्टी में शामिल कर रही है और न ही उन्हें घर वापसी के लिए कोई न्यौता दिया गया है.

परिवहन मंत्री ने मांझी को शामिल करने पर लगाया ब्रेक

'बिखर जाएगा महागठबंठन'
महागठबंधन में मचे सीट शेयरिंग के बवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इसमें कोई भी दल सीटों पर समझौता करने को तैयार नहीं है. नतीजतन महागठबंधन बिखर जाएगा. बिहार में नीतीश कुमार एनडीए का बड़ा चेहरा हैं जिनकी बदौलत एनडीए सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

Intro:बकसर/एंकर-लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबन्ध में सीट बंटवारे पर मची बवाल के बाद जदयूं द्वारा जीतन राम मंझि को घर वापसी के लिए दिया गया न्योता से परिवहन मंत्री संतोष निराला ने किया इनकार, कहा जीतन राम मांझी के लिए जदयूं में नही है कोई जगह।


Body:लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर लगातार जीतन राम मांझी की बढ़ रही परेशानियो को देखते हुए पहले जदयूं और उसके बाद बीजेपी द्वारा घर वापसी के लिए दिया गया न्योता पर ब्रेक लगाते हुए, एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुचे परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि, जीतन राम मांझी जिस महागठबन्धन में है, वही के लोग उनकी व्यवस्था करेंगे जीतन राम मांझी के लिए जदयूं में कोई जगह नही है। और न ही जदयूं द्वारा घर वापसी के लिए कोई न्योता दिया गया है। नीतिश कुमार बिहार में एनडीए के बड़ा चेहरा है। जिनके बदौलत एनडीए सभी सिंटो पर चुनाव जीतेगी और नरेंद्र मोदी पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

byte संतोष निराला परिवहन मंत्री


Conclusion:हम आपको बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व में ही जदयूं के द्वारा खुले मंच से जीतन राम मांझी को घर वापसी के लिए न्योता मिलने के साथ ही, बीजेपी ने भी एनडीए में वापसी के लिए निमन्त्रण दिया था, जिसके बाद बकसर पहुचे परिवहन मंत्री सन्तोष निराला ने इस तरह के अटकलों पर पूरी तरह से ब्रेक लगाते हुए कहा कि जीतनराम मांझी के लिए जदयूं में कोई जगह नही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.