बक्सरः डीएम अमन समीर के पहल पर परिवहन विभाग ने बक्सर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डीएम अमन समीर, एसडीओ केके उपाध्याय, जिला परिवहन अधिकारी मनोज रजक और रेड क्रॉस के सचिव सरवन तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया.
जीवन से ना करें खिलवाड़- डीएम
डीएम अमन समीर ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह इस बार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत की गई है. जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करके लोगों के जीवन की रक्षा की सके. अक्सर यह देखा जाता है कि लोग पुलिस से बचने के लिए हेलमेट पहनते हैं, लेकिन जब जांच एरिया से बाहर निकल जाते है तो हेलमेट खोलकर रख देते हैं. जीवन अनमोल है. इसके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः बोले मंत्री रामसूरत- मामलों को लंबित रखने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
लोगों को किया जा रहा जागरूक
वहीं, जिला परिवहन अधिकारी मनोज रजक ने बताया कि जिले में साल 2018 में 92 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी. विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाए जाने के बाद वर्ष 2019 में इस आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई और यह संख्या 81 पर पहुंची. लेकिन साल 2020 में सड़क दुर्घटना में इजाफा हुआ. जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार पूरे महीने लोगो को अलग-अलग माध्यमो से सड़क नियमो के प्रति जागरूक किया जाएगा.