बक्सरः बिहार के बक्सर में तेल फैक्ट्री में आग (Oil factory fire in Buxar) लगने का मामला सामने आया है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी की है. जहां सत्यदेव सरसो तेल पैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई है. सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार दलबल के साथ पहुंचे. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया गया. आग की ऊंची ऊंची लपटों को देख आस पास के घर को लोग खाली कर सड़कों पर आ गए.
यह भी पढ़ेंः Burning Train : लहेरियासराय में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी आग, अफरा-तफरी
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंकाः मिल के अंदर आग उस जगह पर लगी, जहां तेल पेराई होता है. जानकारी के अननुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. लेकिन आग के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. सरसों तेल के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आग की भीषण लपटों को बुझाने ने फायर ब्रिगेड कर्मियो की पसीने छूट रहे थे. आग इतनी तेज थी कि डुमरांव अनुमंडल से अतिरिक्त दमकल की गाड़ियों को मंगवाया गया.
जान बचाकर भागे लोगः स्थानीय सोनू कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर कई अग्निशमन की गाड़िया पहुंची है. आग की भीषण लपटों को देख डुमराव अनुमंडल से गाड़ियों को बुलवाया गया. घटना के बाद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि फिलहाल किसी तरह आग पर काबू पाने का काम किया गया. दुर्घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
बंद किया गया मुख्य द्वार : घटना की सूचना मिलते ही मौके पर काफी लोग जमा हो गए. बढ़ती भीड़ को देखते हुए सत्यदेव मिल के मुख्य द्वार को बंद कर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. घटना से लोगों में डर का माहौल हो गया है. आस पास में रहने वाले लोग अपना घर खाली कर सड़क पर आ गए हैं. दमकल की गाड़ियां आग बुझा ली है.
"जैसे ही घटना की जानकारी मिली है, हमलोग दमकर लेकर पहुंचे हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी तरह की कोई जान माल की नुकसान नहीं हुई है. मौके पर पुलिस भी पहुंची है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है." -फायर बिग्रेड कर्मी