बक्सर: महिलाओं के साथ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों दुष्कर्म और छेड़छाड़ की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है. ताजा मामला बक्सर जिले से सामने आया है. यहां एक राष्ट्रीय स्तर की वुशु खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक खिलाड़ी रोजाना प्रैक्टिस के लिए जाती थी. मनचले पिछले 3 दिनों से राष्ट्रीय स्तर की वुशु खिलाड़ी से छेड़खानी कर रहे थे. खिलाड़ी ने यह बात अपने भाई को बताई. अगले दिन जब बदमाशों ने युवती का हाथ पकड़ा तो उसके भाई ने विरोध किया. जिसके बाद बदमाशों ने उसके भाई पर गोली चला दी. किसी तरह भाई की जान बाल-बाल बची.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में उठी शराबबंदी की मांग, CM अशोक गहलोत ने अपनी टीम को भेजा बिहार
पीड़िता ने लिखाई थाने में रिपोर्ट
पीड़िता और उसके भाई ने नगर थाने में पूरे मामले की शिकायत की है. पुलिस ने एक युवक को नामजद बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
महिला अपराध के मामलों में बढ़ोतरी
बता दें कि हालिया दिनों में जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़े हैं. बीते 3 दिसंबर को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढा गांव के बधार में युवती की अधजली लाश मिली थी. 7 दिनों तक छानबीन और तहकीकात के बाद पुलिस ने इस मामले में युवती के परिजनों को ही गिरफ्तार किया था.