ETV Bharat / state

बक्सर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, अंतरराष्ट्रीय संत समागम में लेंगे हिस्सा

बक्सर के माता अहिल्या धाम अहिरौली (Mata Ahilya Dham Ahiroli in Buxar) में हो रहे अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरसंघचालक मोहन भागवत आज शामिल हो रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

अंतरराष्ट्रीय संत समागम में मोहन भागवत
अंतरराष्ट्रीय संत समागम में मोहन भागवत
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 12:32 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में सनातन सांस्कृतिक समागम (Sanatan Cultural Samagam in Buxar) आरंभ हो चुका है. कार्यक्रम 7 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा. इसी क्रम में आज माता अहिल्या धाम अहिरौली (Mata Ahilya Dham Ahiroli) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरसंघचालक मोहन भागवत (Rashtriya Swayamsevak Sarsanghchalak Mohan Bhagwat) शामिल होंगे. इसको लेकर वह बक्सर पहुंच चुके हैं.

पढ़ें- बक्सर में आज देव दीपावली पर जलेंगे 11 लाख दीये, 9 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती: इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम को लेकर हमारी तैयारी पूरी है. यहां अस्थायी अस्पताल और अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की गई है. पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है. इसके लिए पड़ोसी जिलों से भी पुलिस बल और पदाधिकारियों को बुलाया गया है. यहां 100 पुलिस पदाधिकारी तथा 300 पुलिस बल को तैनात किया गया है. अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की है. गौरतलब है कि सनातन संस्कृति समागम में देश और विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.


कर्यक्रम में आएंगे आरएसएस प्रमुख: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर प्रशासन एलर्ट है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद ,एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, एसडीपीओ गोरख राम, एएसडीएम दीपक कुमार, बीडीओ दीपचंद जोशी, सीओ प्रियंका राय समेत तमाम पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि विधि-व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब है कि इस दौरान हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगें. जिसमें भोजपुरी और हिंदी संगीत के कई बड़े कलाकार भाग लेंगे. इसके अलावा 9 नवंबर को जीयर स्वामी महाराज यज्ञ प्रारंभ करेंगे. इस दौरान 7 से 15 नवंबर तक सुबह 9 से 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा पाठ होगा. जबकि दोपहर 3 से 6 बजे तक जगतगुरु रामानंदाचार्य रोजाना रामकथा सुनाएंगे.


कई राज्य के मुख्यमंत्री होंगे मौजूद: सनातन सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा का राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में आएंगे कई कलाकार: औधोगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में उत्तरायणी गंगा की तट पर होने वाले इस समारोह में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगें. जिसमें 8 नवंबर को कैलाश खेर, 9 को अनुराधा पौडवाल, 10 को दिनेश लाल यादव निरहुआ, 11 को हंसराज रघुवंशी, 12 को मनोज तिवारी मृदुल और मैथिली ठाकुर, 13 को शारदा सिन्हा, 14 को पवन सिंह और देवी वहीं 15 को रविकिशन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

पढ़ें-बक्सर में संत समागम का आयोजन, पद्मविभूषण जगत गुरु रामानंदचार्य स्वामी नौ दिनों तक करेंगे कथा

बक्सर: बिहार के बक्सर में सनातन सांस्कृतिक समागम (Sanatan Cultural Samagam in Buxar) आरंभ हो चुका है. कार्यक्रम 7 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा. इसी क्रम में आज माता अहिल्या धाम अहिरौली (Mata Ahilya Dham Ahiroli) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरसंघचालक मोहन भागवत (Rashtriya Swayamsevak Sarsanghchalak Mohan Bhagwat) शामिल होंगे. इसको लेकर वह बक्सर पहुंच चुके हैं.

पढ़ें- बक्सर में आज देव दीपावली पर जलेंगे 11 लाख दीये, 9 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती: इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम को लेकर हमारी तैयारी पूरी है. यहां अस्थायी अस्पताल और अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की गई है. पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है. इसके लिए पड़ोसी जिलों से भी पुलिस बल और पदाधिकारियों को बुलाया गया है. यहां 100 पुलिस पदाधिकारी तथा 300 पुलिस बल को तैनात किया गया है. अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की है. गौरतलब है कि सनातन संस्कृति समागम में देश और विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.


कर्यक्रम में आएंगे आरएसएस प्रमुख: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर प्रशासन एलर्ट है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद ,एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, एसडीपीओ गोरख राम, एएसडीएम दीपक कुमार, बीडीओ दीपचंद जोशी, सीओ प्रियंका राय समेत तमाम पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि विधि-व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब है कि इस दौरान हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगें. जिसमें भोजपुरी और हिंदी संगीत के कई बड़े कलाकार भाग लेंगे. इसके अलावा 9 नवंबर को जीयर स्वामी महाराज यज्ञ प्रारंभ करेंगे. इस दौरान 7 से 15 नवंबर तक सुबह 9 से 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा पाठ होगा. जबकि दोपहर 3 से 6 बजे तक जगतगुरु रामानंदाचार्य रोजाना रामकथा सुनाएंगे.


कई राज्य के मुख्यमंत्री होंगे मौजूद: सनातन सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा का राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में आएंगे कई कलाकार: औधोगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में उत्तरायणी गंगा की तट पर होने वाले इस समारोह में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगें. जिसमें 8 नवंबर को कैलाश खेर, 9 को अनुराधा पौडवाल, 10 को दिनेश लाल यादव निरहुआ, 11 को हंसराज रघुवंशी, 12 को मनोज तिवारी मृदुल और मैथिली ठाकुर, 13 को शारदा सिन्हा, 14 को पवन सिंह और देवी वहीं 15 को रविकिशन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

पढ़ें-बक्सर में संत समागम का आयोजन, पद्मविभूषण जगत गुरु रामानंदचार्य स्वामी नौ दिनों तक करेंगे कथा

Last Updated : Nov 8, 2022, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.