बक्सरः चुनाव को लेकर जिले में अभी से ही पक्ष विपक्ष आमने-सामने दिखने लगा है. कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी जवाब दे कि उसने हिंदुस्तान के किस प्रदेश में कोई बड़ा विकास कर दिया है. जिसके दम पर वह बिहार में जनता से वोट मांगेगी. उन्होंने दावा किया कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
बीजेपी नेताओं से पूछे सवाल
जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के सुर भी बदल रहे हैं. चुनाव की तैयारी में जुटे बक्सर के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि हिंदुस्तान के किस प्रदेश में, बीजेपी ने ऐसा कोई विकास कर दिया है, जिसकी बदौलत बिहार की जनता से वह वोट मांग सके.
अश्विनी चौबे के डीएनए पर सवाल
विधायक मुन्ना तिवारी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2014 से अब तक हिंदुस्तान के किस प्रदेश में कोई बड़ा उद्योग लगा दिया, कोई बड़ा काम कर दिया जो जनता से कह सके. वहीं, उन्होंने भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे को नसीहत देते हुए कहा कि दूसरे के डीएनए पर सवाल उठाने से पहले, अपना डीएनए जांच करवा लें. उनका डीएनए ठीक है या नहीं. अगर उनका डीएनए ठीक होता तो आज बक्सर का सदर अस्पताल बदहाली के दौर से नहीं गुजरता.
ये भी पढ़ेंः बोले जगदानंद सिंह- RJD का एक छोटा सा टुकड़ा है JDU, शून्य है नीतीश कुमार की पार्टी
क्या बोले थे अश्विनी कुमार चौबे
बता दें कि 2 सप्ताह पहले भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे बक्सर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस के डीएनए पर सवाल उठाते हुए कहा था, कि वर्तमान कांग्रेस का डीएनए कहां का है, यह पूरे हिंदुस्तान को पता है. उनके इसी बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक ने अब अश्विनी कुमार चौबे के डीएनए पर सवाल खड़ा किया है.