ETV Bharat / state

बक्सरः नाबालिग के साथ 8 महीने तक हुआ दुष्कर्म, मां-बाप से झगड़कर गई थी रांची - buxar news

रांची में बक्सर से भागकर आई एक नाबालिग लड़की ने एक शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 11:32 AM IST

बक्सर/रांची: मां-बाप से झगड़कर बक्सर से रांची भागकर रांची आई एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. राजधानी में जिस शख्स ने नाबालिग को पनाह दी, उसी के बेटे ने लड़की के साथ 8 माह तक दुष्कर्म किया. जगन्नाथपुर पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वो बक्सर की रहने वाली है. वह 8 महीने पहले अपने बक्सर स्थित घर से मां से झगड़ाकर भाग आई थी.

सहानुभूति दिखाकर अपने साथ ले गया

बक्सर से वह ट्रेन से हटिया रेलवे स्टेशन आई. वहां उसे एक शख्स मिला और पूछा तुम स्टेशन पर अकेले क्यों भटक रही हो और कहां से आई हो. पीड़िता ने जब अपनी पूरी कहानी शख्स को बताई, तो वो उसको अपने घर ले गया. पीड़िता के मुताबिक, शख्स ने कहा कि वो मुझे बेटी की तरह रखेगा. शख्स की बात मानकर नाबालिग उसके साथ चली गई. पीड़िता के अनुसार, कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. एक रात जब वह सोई हुई थी, तब बजरंग का बेटा मुन्ना उसके पास पहुंचा और डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

आठ महीने तक मिटाता रहा हवस
मुन्ना के डर से पीड़िता ने दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताई, जिसके बाद मुन्ना का साहस बढ़ गया और वह आए दिन पीड़िता के साथ ज्यादती करने लगा. इस दौरान नाबालिग ने भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी. हालांकि सोमवार शाम उसे मौका मिला. वो आस-पास के लोगों से पूछते हुए जगन्नाथपुर थाना पहुंच गई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

छानबीन में जुटी पुलिस

जगन्नाथपुर पुलिस ने पीड़िता के परिवार वालों को उसके रांची में होने की सूचना दे दी है. वहीं, पीड़िता की मेडिकल जांच भी पुलिस की देखरेख में करवाई गई है. फिलहाल पीड़िता को महिला थाना में रखा गया है.

बक्सर/रांची: मां-बाप से झगड़कर बक्सर से रांची भागकर रांची आई एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. राजधानी में जिस शख्स ने नाबालिग को पनाह दी, उसी के बेटे ने लड़की के साथ 8 माह तक दुष्कर्म किया. जगन्नाथपुर पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वो बक्सर की रहने वाली है. वह 8 महीने पहले अपने बक्सर स्थित घर से मां से झगड़ाकर भाग आई थी.

सहानुभूति दिखाकर अपने साथ ले गया

बक्सर से वह ट्रेन से हटिया रेलवे स्टेशन आई. वहां उसे एक शख्स मिला और पूछा तुम स्टेशन पर अकेले क्यों भटक रही हो और कहां से आई हो. पीड़िता ने जब अपनी पूरी कहानी शख्स को बताई, तो वो उसको अपने घर ले गया. पीड़िता के मुताबिक, शख्स ने कहा कि वो मुझे बेटी की तरह रखेगा. शख्स की बात मानकर नाबालिग उसके साथ चली गई. पीड़िता के अनुसार, कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. एक रात जब वह सोई हुई थी, तब बजरंग का बेटा मुन्ना उसके पास पहुंचा और डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

आठ महीने तक मिटाता रहा हवस
मुन्ना के डर से पीड़िता ने दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताई, जिसके बाद मुन्ना का साहस बढ़ गया और वह आए दिन पीड़िता के साथ ज्यादती करने लगा. इस दौरान नाबालिग ने भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी. हालांकि सोमवार शाम उसे मौका मिला. वो आस-पास के लोगों से पूछते हुए जगन्नाथपुर थाना पहुंच गई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

छानबीन में जुटी पुलिस

जगन्नाथपुर पुलिस ने पीड़िता के परिवार वालों को उसके रांची में होने की सूचना दे दी है. वहीं, पीड़िता की मेडिकल जांच भी पुलिस की देखरेख में करवाई गई है. फिलहाल पीड़िता को महिला थाना में रखा गया है.

Intro:बक्सर से रांची भाग कर आई एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता अपने मां बाप से झगड़ा कर रांची भाग आई थी। रांची में जिस व्यक्ति ने नाबालिग को पनाह दिया था। उसी के बेटे ने उसके साथ 8 माह तक दुष्कर्म किया।



बाप ने दिया था पनाह ,बेटे ने किया दुष्कर्म 

जगन्नाथपुर पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया है कि वह बक्सर के रहने वाली है। वह 8 महीने पहले अपने बक्सर स्थित घर से मां से झगड़ा कर भाग गई थी ।बक्सर से वह ट्रेन से हटिया रेलवे स्टेशन आ गई थी। वहां उसे बजरंग साह मिला और पूछा तुम स्टेशन पर अकेले क्यों भटक रही हो और कहां से आई हो। पीड़िता ने जब अपनी पूरी कहानी बजरंग को बताइए तथा उसे अपनेेेे घर ले आया और कहा कि वह उसे अपनी बेटी की तरह रखेगा। बजरंग की बात मान नाबालिग उसके साथ उसके घर चली गई। पीड़िता के अनुसार कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। एक रात जब वह सोई हुई थी तब बजरंग का बेटा मुन्ना उसके पास पहुंचा और डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 


आठ महीने तक मिटाता रहा हवस

मुन्ना के डर से पीड़िता ने दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताई जिसके बाद मुन्ना का साहस बढ़ गया और वह आए दिन पीड़िता के साथ ज्यादती करने लगा। इस दौरान नाबालिक नहीं कहीं बाहर भागने की कोशिश की लेकिन वह भाग नहीं सकी। लेकिन सोमवार की शाम उसे मौका मिला ।वह आसपास के लोगों से पूछते पूछते जगन्नाथपुर थाना पहुंच गई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। 




बाप पनाह देने के जुर्म में बेटा रेप के जुर्म में गिरफ्तार 

 

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बिहार के बक्सर के रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले मुन्ना साह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मुन्ना शाह के पिता बजरंग शाह को भी गिरफ्तार किया है बजरंग शाह को इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि उसने अपने घर(बक्सर) से फरार होकर रांची पहुंची नाबालिग के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी। बजरंग साह जगन्नाथपुर इलाके में ही होटल चलाता है ।अपनी गिरफ्तारी के बाद उसने रोते हुए कहा कि नाबालिग को उसे एक बार कम से कम बताना चाहिए था कि उसके साथ गलत हो रहा है।


जगन्नाथपुर पुलिस ने पीड़िता के परिवार वालों को उसके रांची में होने की सूचना दे दी है। वही उसका मेडिकल जांच भी पुलिस के देखरेख में करवाया गया है ।फिलहाल उसे महिला थाना में रखा गया है ।जैसे ही उसके मां-बाप रांची पहुंचेंगे उसे उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।




Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.