बक्सर: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर निवासी राजेश कुमार सिंह को दुबई में प्रशासन ने गिरफ्तार (Rajesh Kumar Singh of Buxar arrested in Dubai) किया है. ये शख्स सऊदी अरब में किसी कंपनी में काम करता था. बक्सर के युवक की गिरफ्तारी पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) ने कहा है कि समुद्र पार योजना बनायी है. अब बिहार सरकार लोगों को विदेश भेजने की नोडल एजेंसी (Nodal agency for sending abroad) होगी. इस योजना के माध्यम से विदेश में जाने वाले किसी भी व्यक्ति को वहां की सरकार पासपोर्ट और वीजा का हवाला देकर नहीं रोक पायेगे.
ये भी पढ़ें- श्रम संसाधन विभाग को है विदेश जाने वाले बिहारी मजदूरों की चिंता, 'समुद्र पार योजना' होगी पुनर्जीवित
समुद्र पार योजना: श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि दूसरे देश में नौकरी करने जाने वाले लोगों के लिए समुद्र पार योजना (Samudr Paar Yojana) बनाई जा रही है. जिसके तहत कोई भी एनजीओ या संस्थान फर्जी पासपोर्ट और वीजा या अन्य दस्तावेज बनाकर गलत तरीके से प्रदेश वासियों को विदेश नहीं भेज पाएंगे. इस योजना में बिहार सरकार नोडल अधिकारी की भूमिका निभाएगी. अब तक पूरे बिहार में 10 जगहों पर समुद्र पार नियोजन ब्यूरो के नाम से कार्यालय खोला गया है. जहां विदेश जाने वाले लोगों को पहले प्रशिक्षित कर वहां के कायदा कानून के बारे में बताया जाता है. राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है और इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है.
राज्य सरकार करेगी पहल: श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि बक्सर का व्यक्ति जल्दी स्वदेश लौटे इसको लेकर राज्य सरकार पहल करेगी. आजादी के 74 साल बाद इस देश में यह व्यवस्था हो पायी है. विदेश में यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका डेड बॉडी हिंदुस्तान में मंगवाकर उस पीड़ित परिवार के घर सरकार भेजती है. पीड़ित परिजनों को श्रम संसाधन विभाग की तरफ से 1 लाख का मुआवजा भी दिया जाता है. पहले विदेशों में यदि किसी हिंदुस्तानी की मौत हो जाती थी तो वहीं दाह संस्कार करना पड़ता था.
लौटते समय बक्सर का शख्स गिरफ्तार: बता दें कि सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर निवासी राजेश कुमार सिंह सऊदी अरब में किसी कंपनी में काम करते थे. वापस आने के दौरान 28 फरवरी को उनको दुबई के आबू धाबी एयरपोर्ट पर प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया. 2 महीने बाद भी राजेश कुमार सिंह के वापस नहीं आने पर उनकी पत्नी सुनीता सिंह ने जिला पदाधिकारी अमन समीर से पति की वापसी के लिए गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें- नि:शुल्क टैली क्लासेस का श्रम संसाधन मंत्री ने किया शुभारंभ, कहा- टैली अकाउंटिंग की मांग बढ़ी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP