ETV Bharat / state

भारत में कोरोना रिकवरी रेट 27.41 फीसदी, मास्क पहनने की आदत डाले- अश्विनी चौबे

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या राज्य में लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सरकारी नियमों का पालन करने की अपील की.

minister
minister
author img

By

Published : May 6, 2020, 6:03 PM IST

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लोगों से अपील की है कि वे नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क लगाने जैसी आदतों को बरकरार रखें. सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. कोविड-19 के खिलाफ जंग में यह काफी महत्वपूर्ण है.

रिकवरी रेट 27.41 फीसदी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी है. रिकवरी रेट 27.41 फीसदी हो गई है. बक्सर सहित बिहार में तेजी से पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे हैं. मौजूदा समय में सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संकल्प और संयम दिखाते रहने की जरूरत है. मंत्री ने ठीक हुए सभी मरीजों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि जागरूक और सचेत रहने की जरूरत है.

minister
चिकित्सकों को दी गई पीपीई किट

बीमारी को लेकर हो रही समीक्षा
अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि हर दिन कोविड-19 को लेकर समीक्षा हो रही है. विशेष तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मैं खुद राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर हालात की जानकारी ले रहा हूं. कोविड-19 के विरुद्ध इस जंग को जीतना है. इसके लिए हम सभी को संकल्प व संयम निरंतर दिखाते रहने की जरूरत है.

संकट में जरूरतमंदों की मदद
केंद्रीय मंत्री ने औद्योगिक संगठन एसओएचएम के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने की आवश्यकता है. बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन एवं व्यक्तिगत रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सेवा भाव में जुटे हुए हैं. उन सभी संगठनों को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बधाई दी है. मंत्री के आग्रह पर एलएंडटी कंपनी ने जिला प्रशासन को 100 पीपीई किट उपलब्ध करवाई है.

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लोगों से अपील की है कि वे नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क लगाने जैसी आदतों को बरकरार रखें. सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. कोविड-19 के खिलाफ जंग में यह काफी महत्वपूर्ण है.

रिकवरी रेट 27.41 फीसदी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी है. रिकवरी रेट 27.41 फीसदी हो गई है. बक्सर सहित बिहार में तेजी से पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे हैं. मौजूदा समय में सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संकल्प और संयम दिखाते रहने की जरूरत है. मंत्री ने ठीक हुए सभी मरीजों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि जागरूक और सचेत रहने की जरूरत है.

minister
चिकित्सकों को दी गई पीपीई किट

बीमारी को लेकर हो रही समीक्षा
अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि हर दिन कोविड-19 को लेकर समीक्षा हो रही है. विशेष तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मैं खुद राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर हालात की जानकारी ले रहा हूं. कोविड-19 के विरुद्ध इस जंग को जीतना है. इसके लिए हम सभी को संकल्प व संयम निरंतर दिखाते रहने की जरूरत है.

संकट में जरूरतमंदों की मदद
केंद्रीय मंत्री ने औद्योगिक संगठन एसओएचएम के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने की आवश्यकता है. बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन एवं व्यक्तिगत रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सेवा भाव में जुटे हुए हैं. उन सभी संगठनों को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बधाई दी है. मंत्री के आग्रह पर एलएंडटी कंपनी ने जिला प्रशासन को 100 पीपीई किट उपलब्ध करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.