ETV Bharat / state

'कुछ शर्तों के साथ प्रवासी श्रमिक और छात्र लौंटेंगे अपने राज्य' - अश्विनी कुमार चौबे

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के साथ बिहार के सभी सांसदों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की बातचीत में प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को उनके राज्य में लौट आने की व्यवस्था पर चर्चा की गई.

अश्विनी कुमार चौबे
अश्विनी कुमार चौबे
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 8:30 PM IST

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रवासी श्रमिक, छात्र और विभिन्न राज्यों में घूमने गए यात्रियों को राहत देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लगातार प्रयास किया जा रहा है. इससे कोटा में फंसे छात्रों को बिहार लाने में आसानी होगी. इस दौरान सभी सरकारी निर्देशों का पालन करने की शर्त भी रखी गई है.

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने की तैयारी
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था. विभिन्न राज्यों के लोगों से बातचीत के दौरान उनकी ओर से मिले फीडबैक से अवगत कराया जा रहा था. सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अब छात्र, प्रवासी श्रमिक और घूमने गए यात्री अपने राज्य लौट सकते हैं.

कोटा में फंसे छात्र जल्द लौटेंगे घर
बता दें कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के साथ बिहार के सभी सांसदों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस बातचीत में भी प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को उनके राज्य में लौट आने की व्यवस्था पर चर्चा की गई. वहीं, बिहार के जो छात्र कोटा में लॉकडाउन की वजह से रुके हुए हैं. उनका भी आने का रास्ता साफ हो गया है. वह जल्द अपने गृह राज्य पहुंचेंगे.

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रवासी श्रमिक, छात्र और विभिन्न राज्यों में घूमने गए यात्रियों को राहत देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लगातार प्रयास किया जा रहा है. इससे कोटा में फंसे छात्रों को बिहार लाने में आसानी होगी. इस दौरान सभी सरकारी निर्देशों का पालन करने की शर्त भी रखी गई है.

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने की तैयारी
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था. विभिन्न राज्यों के लोगों से बातचीत के दौरान उनकी ओर से मिले फीडबैक से अवगत कराया जा रहा था. सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अब छात्र, प्रवासी श्रमिक और घूमने गए यात्री अपने राज्य लौट सकते हैं.

कोटा में फंसे छात्र जल्द लौटेंगे घर
बता दें कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के साथ बिहार के सभी सांसदों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस बातचीत में भी प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को उनके राज्य में लौट आने की व्यवस्था पर चर्चा की गई. वहीं, बिहार के जो छात्र कोटा में लॉकडाउन की वजह से रुके हुए हैं. उनका भी आने का रास्ता साफ हो गया है. वह जल्द अपने गृह राज्य पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.