ETV Bharat / state

Buxar News : बक्सर में भीम आर्मी के सदस्यों ने निकाला मार्च, पुलिस पर लगाया बेवजह परेशान करना का आरोप

Bhim Army members March in Buxar: बक्सर में सोमवार को भीम आर्मी के सदस्यों ने शहर में पैदल मार्च निकाला. उन्होंने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने पिछड़े समाज पर पुलिसिया जुल्म होने का आरोप भी लगाया.

March by Bhim Army members in Buxar
बक्सर में भीम आर्मी के सदस्यों ने निकाला पैदल मार्च
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 5:27 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में भीम आर्मी के सदस्य लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. उनका द्वारा कई दिनों से आवाज उठाया जा रहा है. लेकिन अभ तक प्रशासन का इसपर ध्यान नहीं गया. ऐसे में भीम आर्मी के सदस्यों ने सोमवार को शहर में पैदल मार्च निकाला. सदस्यों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे से पैदल मार्च निकालते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे.

SP को सौंपा ज्ञापन : हालांकि पहले से मौजूद जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने एसपी कार्यालय में अंदर जाने से पहले ही रोक दिया. बाद में केवल 5 लोगों को एसपी कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपने की इजाजत दी गई. इस दौरान भीम आर्मी के सदस्यों ने एसपी को ज्ञापन देने के बाद पुलिस पर् बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया.

क्या बोले मार्च में शामिल लोग ? : एसपी को ज्ञापन सौंपने के बाद भीम आर्मी के सदस्य अनिल कुमार एवं बब्लू आजाद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा में हुए बैंक लूटकांड में बिना किसी सूचना के पुलिस भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष को उठाकर पूछताछ करने ले गई. बाद में कोई साक्ष्य नहीं मिला तो छोड़ दिया गया. इस तरह से कई मामले में पुलिस गरीब और पिछड़े समाज के लोगों को परेशान कर रही है. गौरतलब है कि बड़का सिंहनपुरा पीएनबी बैंक में हुए लूटकांड में पुलिस अब तक कई लोगो से पूछताछ कर चुकी है। भीम आर्मी के सदस्य बबलु आजाद से भी कड़ी जुड़ने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है.

"मामला संज्ञान में आया है, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. सिमरी थाना क्षेत्र में हुए बैंक लूटकांड में उस व्यक्ति का नाम आया था. इसलिए पुलिस उसे पूछताछ करने ले गई थी. बाद में कोई साक्ष्य मिल गया तो उसे जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. और न ही दबाव बनाया जा सकता है." - धीरज कुमार, सदर एसडीपीओ.

इसे भी पढ़े- भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्‍यक्ष के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर कई संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में भीम आर्मी के सदस्य लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. उनका द्वारा कई दिनों से आवाज उठाया जा रहा है. लेकिन अभ तक प्रशासन का इसपर ध्यान नहीं गया. ऐसे में भीम आर्मी के सदस्यों ने सोमवार को शहर में पैदल मार्च निकाला. सदस्यों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे से पैदल मार्च निकालते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे.

SP को सौंपा ज्ञापन : हालांकि पहले से मौजूद जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने एसपी कार्यालय में अंदर जाने से पहले ही रोक दिया. बाद में केवल 5 लोगों को एसपी कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपने की इजाजत दी गई. इस दौरान भीम आर्मी के सदस्यों ने एसपी को ज्ञापन देने के बाद पुलिस पर् बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया.

क्या बोले मार्च में शामिल लोग ? : एसपी को ज्ञापन सौंपने के बाद भीम आर्मी के सदस्य अनिल कुमार एवं बब्लू आजाद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा में हुए बैंक लूटकांड में बिना किसी सूचना के पुलिस भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष को उठाकर पूछताछ करने ले गई. बाद में कोई साक्ष्य नहीं मिला तो छोड़ दिया गया. इस तरह से कई मामले में पुलिस गरीब और पिछड़े समाज के लोगों को परेशान कर रही है. गौरतलब है कि बड़का सिंहनपुरा पीएनबी बैंक में हुए लूटकांड में पुलिस अब तक कई लोगो से पूछताछ कर चुकी है। भीम आर्मी के सदस्य बबलु आजाद से भी कड़ी जुड़ने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है.

"मामला संज्ञान में आया है, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. सिमरी थाना क्षेत्र में हुए बैंक लूटकांड में उस व्यक्ति का नाम आया था. इसलिए पुलिस उसे पूछताछ करने ले गई थी. बाद में कोई साक्ष्य मिल गया तो उसे जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. और न ही दबाव बनाया जा सकता है." - धीरज कुमार, सदर एसडीपीओ.

इसे भी पढ़े- भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्‍यक्ष के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर कई संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.