बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी की गरमाहट देखी जा सकती है. बक्सर में अब तक भकापा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टचार्या, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार, राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व सांसद आनन्द मोहन, लवली आनंद, बहुजन समाज पार्टी के नेता अनिल सिंह उर्फ अनिल बिल्डर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सियासी तापमान बढ़ा दिया है. अभी इसी महीने कई और नेताओं का दौरा होना तय है.
इसे भी पढ़ेंः Buxar News: बक्सर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दावा, 26 को कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल
मतदाताओं को गोलबंद करने की तैयारीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी 26 सितम्बर को, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह 27 सितम्बर को और 28 नवम्बर को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का कार्यक्रम होने जा रहा है. बता दें कि बक्सर में 8 सितम्बर को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने राजनीतिक दलों के नेताओं एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वेयर हाउस का निरीक्षण किया था. इसके बाद से कयास लगाये जा रहा हैं कि कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है. यही कारण है कि तमाम रजनीतिक पार्टी के नेताओं का दौरा शुरू हो गया है.
"जिस तरह से चिराग पासवान ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद में नीतीश कुमार की पार्टी को तीसरे नंबर की पार्टी बना दिया था, उससे भी बुरा हाल 2024 और 2025 में होगा. हमारे नेता जदयू के अस्तित्व को ही मिटा देंगे. इस बार के चुनाव में हमारे नेता नीतीश कुमार को उनके घर में चुनाव हराएंगे."- अखिलेश सिंह, जिलाध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)
सरकार बनाने के एजेंडा पर काम कर रही बीजेपीः भाजपा के जिला अध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गांव के एक छोटा से छोटा बीजेपी का कार्यकर्ता प्रत्येक दिन संगठन के विस्तार पर काम कर रहा है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता इस लक्ष्य से कार्य करता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार कैसे चुनाव जिताएं. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुख्यमंत्री कैसे बिहार में बने इस मूलमंत्र के साथ कम कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन के लोग पहले अपना उम्मीदवार और सीट तो तय कर लें, उसके बाद एनडीए को हराने का सपना देखते रहेंगे.
इंडिया गठबन्धन की बनेगी सरकारः एनडीए गठबंधन के नेताओं के बयान पर तंज कसते हुए कांग्रेस के सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि, देहात में एक कहावत है 'ऊंची मकान फीकी पकवान'. वही हाल भाजपा के नेताओं की है. केवल बातें ही बड़ी बड़ी है. देश की जनता ने इन्हें रिजेक्ट कर दिया है. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में और 2025 में बिहार में इंडिया गठबन्धन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक पायेगा.