ETV Bharat / state

बक्सर में मनोज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, ड्रग्स का 100 बार सिरिंज चुभोकर दोस्तो ने ही कि थी हत्या

बक्सर में मनोज यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मृतक का दोस्त था. गिरफ्तारी के दौरान लिस ने मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि ड्रग्स के नशे में दोस्तों के साथ युवक का झगड़ा हुआ था. जिसके बाद सभी ने मिलकर युवक के गले में सैंकड़ों बार ड्रग्स का इंजेक्शन चुभो कर उसकी हत्या कर दी.

मनोज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
मनोज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 2:02 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में मनोज यादव हत्याकांड (Manoj murder case disclosed by police) मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मनोज यादव के दोस्त ने ही ड्रग्स के 100 सिरिंज को चुभोकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी की तलाश अभी भी जारी है. गौरतलब है कि युवक अपने दोस्तों के साथ सनातन संस्कृति कार्यक्रम देखने गया था. जहां रास्ते में ही युवक की हत्या कर दी गई थी. घटना मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा चिमनी के पास हुई थी.

ये भी पढ़ें- आरा स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार: पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मनोज यादव हत्याकांड के दो आरोपियाों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से मृत युवक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. वहीं घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस 10 नवम्बर को मृत युवक की पहचान होने के साथ ही इस मौत की गुत्थी सुलझाने में लग गई थी. मृत युवक का मोबाइल जो घटना स्थल से गायब था. उसकी तलाश के लिए तकनीकी टीम का सहारा लिया गया. जिससे मोबाइल के साथ उसके दोस्त को दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर दूसरे दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया.


सनातन संस्कृति कार्यक्रम को देखने के लिए घर से निकला था मृतक: 9 नवम्बर को मृतक अपने सभी दोस्तो के साथ घर से आहिरौली में हो रहे यज्ञ देखने के लिए निकला था. लेकिन बीच रास्ते में कृतपुरा नहर स्थित चिमनी के पास मृतक सहित सभी युवक नशा करने लगे. इसी बीच ड्रग्स का डोज अधिक लेने को लेकर वे लोग आपस में मारपीट करने लगे. जिसमें सभी ने मिलकर मनोज यादव को मारने पीटने के बाद उसे चारो तरफ से पकड़कर ड्रग्स की सुई को सैकड़ो बार गर्दन के पास चुभा दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मृतक को चिमनी के बन्द पड़े कार्यालय में छोड़कर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए.


पूर्व जिला परिषद और आरटीआई कार्यकर्ता के बेटे है आरोपी: हत्याकांड मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी रसुखदार खानदान से ताल्लुक रखता है. एक आरोपी की पहचान पूर्व जिला परिषद डीआर दास के बेटे नयन प्रकाश दास और तूसरा आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता जय प्रकाश शर्मा के बेटे धीरज शर्मा के रुप में हुई. वही मनोज यादव के अन्य दोस्त जिनकी इन हत्या में संलिप्तता की बात आ रही है वे फरार है. गौरतलब है कि बक्सर मादक पदार्थो का हब बनते जा रहा है. जिसे रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है.

"कृतपुरा के पास जिस युवक की शव मिला था. उसका हत्या उसके दोस्तों के द्वारा ही किया गया था. तकनीकी टीम की सहायता से मृत युवक के मोबाइल के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में नशे में युवक की हत्या की बात स्वीकार की है. इस हत्या में अन्य लोग भी शामिल है. जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है".- अमित कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष


ये भी पढ़ें- अपहरण के तुरंत बाद ही हो गई थी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, पानी में पत्थर के नीचे छिपाया था शव

बक्सर: बिहार के बक्सर में मनोज यादव हत्याकांड (Manoj murder case disclosed by police) मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मनोज यादव के दोस्त ने ही ड्रग्स के 100 सिरिंज को चुभोकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी की तलाश अभी भी जारी है. गौरतलब है कि युवक अपने दोस्तों के साथ सनातन संस्कृति कार्यक्रम देखने गया था. जहां रास्ते में ही युवक की हत्या कर दी गई थी. घटना मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा चिमनी के पास हुई थी.

ये भी पढ़ें- आरा स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार: पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मनोज यादव हत्याकांड के दो आरोपियाों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से मृत युवक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. वहीं घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस 10 नवम्बर को मृत युवक की पहचान होने के साथ ही इस मौत की गुत्थी सुलझाने में लग गई थी. मृत युवक का मोबाइल जो घटना स्थल से गायब था. उसकी तलाश के लिए तकनीकी टीम का सहारा लिया गया. जिससे मोबाइल के साथ उसके दोस्त को दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर दूसरे दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया.


सनातन संस्कृति कार्यक्रम को देखने के लिए घर से निकला था मृतक: 9 नवम्बर को मृतक अपने सभी दोस्तो के साथ घर से आहिरौली में हो रहे यज्ञ देखने के लिए निकला था. लेकिन बीच रास्ते में कृतपुरा नहर स्थित चिमनी के पास मृतक सहित सभी युवक नशा करने लगे. इसी बीच ड्रग्स का डोज अधिक लेने को लेकर वे लोग आपस में मारपीट करने लगे. जिसमें सभी ने मिलकर मनोज यादव को मारने पीटने के बाद उसे चारो तरफ से पकड़कर ड्रग्स की सुई को सैकड़ो बार गर्दन के पास चुभा दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मृतक को चिमनी के बन्द पड़े कार्यालय में छोड़कर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए.


पूर्व जिला परिषद और आरटीआई कार्यकर्ता के बेटे है आरोपी: हत्याकांड मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी रसुखदार खानदान से ताल्लुक रखता है. एक आरोपी की पहचान पूर्व जिला परिषद डीआर दास के बेटे नयन प्रकाश दास और तूसरा आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता जय प्रकाश शर्मा के बेटे धीरज शर्मा के रुप में हुई. वही मनोज यादव के अन्य दोस्त जिनकी इन हत्या में संलिप्तता की बात आ रही है वे फरार है. गौरतलब है कि बक्सर मादक पदार्थो का हब बनते जा रहा है. जिसे रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है.

"कृतपुरा के पास जिस युवक की शव मिला था. उसका हत्या उसके दोस्तों के द्वारा ही किया गया था. तकनीकी टीम की सहायता से मृत युवक के मोबाइल के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में नशे में युवक की हत्या की बात स्वीकार की है. इस हत्या में अन्य लोग भी शामिल है. जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है".- अमित कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष


ये भी पढ़ें- अपहरण के तुरंत बाद ही हो गई थी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, पानी में पत्थर के नीचे छिपाया था शव

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.