बक्सरः एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कहीहै. उन्होंने कहा कि2014 से ज्यादा एनडीए 2019 के लोकसभा चुनाव में सीट जीतेगी.नीतीश कुमार के आने से एनडीए में मजबूती आई है. नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला है.
2019 केलोकसभा चुनाव के शंखनाद होते हीसभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ अपने-अपने पक्ष में जनता को गोलबंद करने में लगी हुई हैं. इस कड़ी में बक्सर पहुंचे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा नेप्रेस वार्ता के दौरान कहाकि, 2014 में जो घोषणा करके मोदी सरकार सत्ता में आई थी, उसमें से तीन कार्यों को छोड़कर के सभी कार्य पूरी तरह से जमीन पर उतर गएहैं.हम घोषणा करने में नहीं हम काम करने में विश्वास करते हैं और हमारे काम के आधार पर ही जनता2014 से ज्यादा 2019 में एनडीए के पक्ष में मतदान करेगी.
क्या बोले मंत्रीमनोज सिन्हा
मनोज सिन्हा नेकांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कहा किकांग्रेस द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र आतंकवाद को बढ़ाने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाला है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में रोजगार देने के भी घोषणा की है, लेकिन कांग्रेस के नेता यह भूल गए हैं कि कांग्रेस कीचार पीढ़ीगरीबी मिटाने एवं लोगों को रोजगार मुहैया कराने की बात कहतीआई है,जो 70 सालों में भीजमीन पर नहीं उतर सकी.
मंत्नी ने कीनीतीश कुमार की तारीफ
वहीं, उन्होंने 2019 के चुनाव में एनडीए के साथ नीतीश कुमार के आने को लेकर कहा किनीतीश कुमारबिहार को जंगलराज से बाहर निकालकर उसे विकास कीपटरी पर लाएहैं, आज वह हमारे साथ हैं. मालूम हो कि एनडीए द्वारा बक्सर लोकसभा क्षेत्र के लिए डुमरांव विधानसभा क्षेत्र एवं ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया है.इस विजय संकल्प सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा के साथ एनडीए के तमाम घटक दल के नेता पूरे दमखम के साथ जुटे हैं.