ETV Bharat / state

बक्सरः SDM कोर्ट के पेशकार की सड़क पर अचानक हुई मौत

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पेशकार को सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि राजीव की ड्यूटी तीन बजे तक थी. जिसके बाद वे अपने घर जा रहे थे.

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:35 AM IST

buxar
buxar

बक्सरः जिले में एक व्यक्ति की सड़क पर अचानक मौत हो गई. घटना ज्योति चौक के पास की है. मृतक की पहचान अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारी के कोर्ट में कार्यरत पेशकार राजीव रंजन सिंह के रूप में की गई है. जो ड्यूटी खत्म करके घर वापस लौट रहे थे.

अचानक हुई तबीयत खराब
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाम पांच बजे राजीव रंजन सिंह कोर्ट से स्कूटी से अपने घर डुमरांव जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में उन्हें चक्कर आने लगा. जिसके बाद वे गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर बैठने की कोशिश कर रहे थे. तभी वे गिर पड़े. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

नहीं थी कोई बीमारी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पेशकार को सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि राजीव की ड्यूटी तीन बजे तक थी. जिसके बाद वे अपने घर जा रहे थे. मृतक की उम्र 52 साल थी. हालांकि मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. राजीव को कोई विशेष बीमारी भी नहीं थी.

buxar
राजीव की स्कूटी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सदर एसडीओ के के उपाध्याय ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने बताया राजीव अच्छे, कर्मठ, मधुर और काफी मिलनसार प्रकृति के व्यक्ति थे. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

राशन कार्ड बनाने का काम
बता दें कि इन दिनों अनुमंडल कार्यालय में राशन कार्ड बनाने का काम चल रहा है. काम ज्यादा होने से दो पाली में कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही कुछ अन्य विभाग के डाटा ऑपरेटर भी इस काम में लगाए गए हैं.

बक्सरः जिले में एक व्यक्ति की सड़क पर अचानक मौत हो गई. घटना ज्योति चौक के पास की है. मृतक की पहचान अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारी के कोर्ट में कार्यरत पेशकार राजीव रंजन सिंह के रूप में की गई है. जो ड्यूटी खत्म करके घर वापस लौट रहे थे.

अचानक हुई तबीयत खराब
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाम पांच बजे राजीव रंजन सिंह कोर्ट से स्कूटी से अपने घर डुमरांव जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में उन्हें चक्कर आने लगा. जिसके बाद वे गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर बैठने की कोशिश कर रहे थे. तभी वे गिर पड़े. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

नहीं थी कोई बीमारी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पेशकार को सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि राजीव की ड्यूटी तीन बजे तक थी. जिसके बाद वे अपने घर जा रहे थे. मृतक की उम्र 52 साल थी. हालांकि मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. राजीव को कोई विशेष बीमारी भी नहीं थी.

buxar
राजीव की स्कूटी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सदर एसडीओ के के उपाध्याय ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने बताया राजीव अच्छे, कर्मठ, मधुर और काफी मिलनसार प्रकृति के व्यक्ति थे. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

राशन कार्ड बनाने का काम
बता दें कि इन दिनों अनुमंडल कार्यालय में राशन कार्ड बनाने का काम चल रहा है. काम ज्यादा होने से दो पाली में कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही कुछ अन्य विभाग के डाटा ऑपरेटर भी इस काम में लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.