बक्सरः बिहार के बक्सर में सड़क दुर्घटना एक व्यक्ति की मौत (Man Died in Road accident in Buxar) हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बुधवार को कोचस-बक्सर मुख्य मार्ग पर राजपुर थाना क्षेत्र के बभनी-भरखरा गांव के पास एक ट्रक व कार की टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पहले राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. यहां उनका प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः बक्सर में सड़क हादसा: डंपर ने पति-पत्नी को कुचला, दोनों भोजपुर के रहने वाले
खड़ी ट्रक में कार ने मारी टक्करः जानकारी के मुताबिक कोचस-बक्सर मुख्य मार्ग पर बभनी-भरखरा गांव के बाहर स्थित एफसीआई के गोदाम के बाहर एक ट्रक खड़ी थी. उसका चालक ट्रक के पास ही खड़ा होकर रस्सी बांध रहा था. इसी दौरान शाम करीब आठ बजे जमौली की तरफ से एक तेज रफ्तार आ रही कार ने नीचे खड़े चालक के साथ ही ट्रक में टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कार पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक ट्रक चालक की पहचान मुन्ना यादव, पिता- स्व भगवत यादव सिमरी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर पंचायत के सुचित के डेरा के रहने वाले के रूप में हुई.
कार चालक नशे में धुत थाः जख्मियों में एक की पहचान जासो गांव निवासी सीताराम के रूप में हुई है. वहीं दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय सूत्रों की माने तो कार चालक शराब के नशे में धुत था. घटना इतनी भयावह थी कि दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि कार चालक ने इसके पूर्व जमौली और राजपुर में भी दुर्घटना को अंजाम दे तेजी से भाग रहा था. थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. गौरतलब हो कि, मंगलवार को भी राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ही रसेन गांव के पास सड़क दुर्घटना में ही दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप घायल हुआ था. दोनों मृतक बाइक पर सवार थे. दुर्घटना बाइक और साइकिल टक्कर में हुई थी.
"हादसे की जानकारी मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है" - युसूफ अंसारी, थानाध्यक्ष, राजपुर थाना