बक्सर: बिहार के बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिहार गांव के बधार में बिजली की तार की चपेट में आने से 42 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. मृतक औद्योगिक थाना क्षेत्र के जगदरा गांव का निवासी है. वह खेतों के रास्ते अपने गांव जा रहा था, लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-Bhojpur News: बेटी की बारात आने से पहले भतीजी की मौत, स्टेज की पाइप पकड़ने पर लगा करंट
खेतों में बिछा था बिजली का नंगा तारः ग्रामीण सूत्रों की माने तो गांव के ही एक दबंग के द्वारा खेतों में बिजली का नंगा तार बिछाया गया था. जब ग्रामीण शौच करने बधार में गए तो शख्स बिजली की तार में सटा हुआ था और उसके शरीर से धुंआ निकल रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही दबंग ने शव को वही छोड़कर बिजली का तार पुलिस के आने से पहले ही हटवा दिया. पुलिस भी यह मान रही है कि करंट लगने से ही मौत हुई है लेकिन वहां कोई बिजली की तार नहीं है.
करंट लगने से झुलसकर शख्स की मौत: मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव के रहने वाला एक दबंग के द्वारा कई दिनों से खेत में नीचे नीचे बिजली का तार बिछाया गया था. ग्रामीणों को इस बात की सूचना पहले से थी लेकिन डर से कोई कुछ बोल नहीं रहा था. आज औधीगीक थाना क्षेत्र के जगदरा गांव निवासी विद्यानंद पांडेय उसी रास्ते से अपने गांव जा रहे थे, इसी दौरान धारा प्रवाहित बिजली की तार की चपेट में आने झुलसकर उनकी मौत हो गई.
क्या कहते है अधिकारी: इस घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर असफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि मृतक जगदरा गांव निवासी 42 वर्षीय विद्यानंद पांडेय हैं. उनके दोनों हाथों में जो निशान देखने को मिल रहे हैं उससे यह लग रहा है कि उन्होंने विद्युत प्रवाहित तार पकड़ लिया होगा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. उनका शव प्रेम सिंह नाम के व्यक्ति के खेतों के पास से बरामद हुआ है. हालांकि आसपास कहीं भी विद्युत प्रवाहित तार नहीं है. ऐसे में विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जायेगा. मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं.
"मृतक जगदरा गांव निवासी 42 वर्षीय विद्यानंद पांडेय हैं. उनके दोनों हाथों में जो निशान देखने को मिल रहे हैं उससे यह लग रहा है कि उन्होंने विद्युत प्रवाहित तार पकड़ लिया होगा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. उनका शव प्रेम सिंह नाम के व्यक्ति के खेतों के पास से बरामद हुआ है. हालांकि आसपास कहीं भी विद्युत प्रवाहित तार नहीं है. ऐसे में विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है." - असफाख अख्तर अंसारी, डीएसपी हेडक्वार्टर
"हम लोगों को सूचना दी गई कि बलिहार गांव के बधार में करंट लगने से उनकी मौत हुई है. तो हमलोग यंहा आये हुए है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है." -परिजन