ETV Bharat / state

नीतीश PM क्या CM मैटेरियल भी नहीं, BJP की कृपा से तो मुख्यमंत्री बने- LJP - पीएम नरेंद्र मोदी

लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पीएम मैटेरियल बनाये जाने को लेकर निशाना साधा है. एलजेपी ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी की कृपा से बिहार के सीएम बने हैं. प्रदेश में तीसरे नम्बर की पार्टी के नेता कैसे पीएम का मैटेरियल हो सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर

PM Material
PM Material
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 1:11 PM IST

बक्सर: जब से जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पीएम मैटेरियल (PM Material) बताया गया है, तब से विपक्ष की ओर से हमले तेज हो गए हैं. अब लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताये जाने पर तंज कसा है. और कहा कि बीजेपी की कृपा से बिहार में नीतीश कुमार सीएम बने हैं. प्रदेश में तीसरे नम्बर की पार्टी के नेता कैसे पीएम मैटेरियल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार PM मैटेरियल होते तो मोदी के सामने घुटने नहीं टेकते'

जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताये जाने के बाद जदयू के कार्यकर्ता एक्चुअल एंड वर्चुअल माध्यम से लोगों को गोलबन्द करने में लगे हुए हैं. यही कारण है कि पार्टी के उत्साहित कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर लगातार , कैम्पेन चला रहे है कि भारत का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो. इस स्लोगन ने बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओ की चिंता बढ़ा दी है. कुछ लोग बिहार के सीएम नीतीश कुमार को, पीएम नरेंद्र मोदी का विकल्प बता रहे हैं तो कुछ उन्हें चुनौती के रूप में देख रहे हैं

देखें वीडियो

नीतीश कुमार दिन में ही प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. लेकिन वह भूल रहे है की वह तो सीएम मैटेरियल भी नहीं है. बीजेपी की कृपा से बिहार में मुख्यमंत्री हैं. नहीं तो तीसरे नम्बर की पार्टी की क्या औकात है कि वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं.- अखिलेश कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष

वहीं लोजपा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि किसी राजनीतिक लाभ के लिए स्वार्थ में बीजेपी के नेताओं ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना दिया है. साथ ही लोजपा का दावा है कि आज पूरा बिहार चिरागमय हो गया है. और 2025 में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

लोजपा में बगावत होने के बाद अपने पिता रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर चिराग पासवान ने हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की थी. इस अभियान के माध्यम से चिराग पूरे बिहार में घुमकर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं. जिसका नौ चरण पूरा हो गया है. वहीं अब 3 सितंबर आज से दसवें चरण की शुरुआत हो गई है. शनिवार को बक्सर में आशीर्वाद यात्रा के क्रम में चिराग पासवान आएंगे.

गौरतलब है कि 4 सितम्बर को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बक्सर यात्रा पर आ रहे हैं. जिसको लेकर लोजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिला के सीमा में प्रवेश करते ही 2 हजार चार पहिया एवं 3 हजार 2 पहिया वाहन पर सवार होकर कार्यकर्ता चिराग पासवान का स्वागत करने जाएंगे.

आपको बताएं कि पिछले दिनों पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताकर खूब तारीफ की गई थी. हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा लाए गए प्रस्ताव में साफ-साफ कहा गया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. हालांकि इसके बाद भी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी की बैठक में साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. ये बात जब हम बोलते हैं तो कुछ लोगों को बुरा लगता है. उन्हें बुरा लगता है तो लगे. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. राष्ट्रीय परिषद ने एक स्वर से यह प्रस्ताव पारित कर दिया है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब फालतू बात है. ऐसा कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें- नीतीश बड़े नेताओं में शुमार, विदेशों में भी चर्चा तो क्यों नहीं हो सकते PM मैटेरियल?- JDU MP

यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश को 'पीएम मैटेरियल' बताने के पीछे क्या है वजह, देखिए इनसाइड स्टोरी

बक्सर: जब से जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पीएम मैटेरियल (PM Material) बताया गया है, तब से विपक्ष की ओर से हमले तेज हो गए हैं. अब लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताये जाने पर तंज कसा है. और कहा कि बीजेपी की कृपा से बिहार में नीतीश कुमार सीएम बने हैं. प्रदेश में तीसरे नम्बर की पार्टी के नेता कैसे पीएम मैटेरियल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार PM मैटेरियल होते तो मोदी के सामने घुटने नहीं टेकते'

जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताये जाने के बाद जदयू के कार्यकर्ता एक्चुअल एंड वर्चुअल माध्यम से लोगों को गोलबन्द करने में लगे हुए हैं. यही कारण है कि पार्टी के उत्साहित कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर लगातार , कैम्पेन चला रहे है कि भारत का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो. इस स्लोगन ने बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओ की चिंता बढ़ा दी है. कुछ लोग बिहार के सीएम नीतीश कुमार को, पीएम नरेंद्र मोदी का विकल्प बता रहे हैं तो कुछ उन्हें चुनौती के रूप में देख रहे हैं

देखें वीडियो

नीतीश कुमार दिन में ही प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. लेकिन वह भूल रहे है की वह तो सीएम मैटेरियल भी नहीं है. बीजेपी की कृपा से बिहार में मुख्यमंत्री हैं. नहीं तो तीसरे नम्बर की पार्टी की क्या औकात है कि वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं.- अखिलेश कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष

वहीं लोजपा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि किसी राजनीतिक लाभ के लिए स्वार्थ में बीजेपी के नेताओं ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना दिया है. साथ ही लोजपा का दावा है कि आज पूरा बिहार चिरागमय हो गया है. और 2025 में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

लोजपा में बगावत होने के बाद अपने पिता रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर चिराग पासवान ने हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की थी. इस अभियान के माध्यम से चिराग पूरे बिहार में घुमकर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं. जिसका नौ चरण पूरा हो गया है. वहीं अब 3 सितंबर आज से दसवें चरण की शुरुआत हो गई है. शनिवार को बक्सर में आशीर्वाद यात्रा के क्रम में चिराग पासवान आएंगे.

गौरतलब है कि 4 सितम्बर को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बक्सर यात्रा पर आ रहे हैं. जिसको लेकर लोजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिला के सीमा में प्रवेश करते ही 2 हजार चार पहिया एवं 3 हजार 2 पहिया वाहन पर सवार होकर कार्यकर्ता चिराग पासवान का स्वागत करने जाएंगे.

आपको बताएं कि पिछले दिनों पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताकर खूब तारीफ की गई थी. हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा लाए गए प्रस्ताव में साफ-साफ कहा गया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. हालांकि इसके बाद भी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी की बैठक में साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. ये बात जब हम बोलते हैं तो कुछ लोगों को बुरा लगता है. उन्हें बुरा लगता है तो लगे. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. राष्ट्रीय परिषद ने एक स्वर से यह प्रस्ताव पारित कर दिया है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब फालतू बात है. ऐसा कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें- नीतीश बड़े नेताओं में शुमार, विदेशों में भी चर्चा तो क्यों नहीं हो सकते PM मैटेरियल?- JDU MP

यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश को 'पीएम मैटेरियल' बताने के पीछे क्या है वजह, देखिए इनसाइड स्टोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.