ETV Bharat / state

बक्सर में नहीं थम रहा अपराध...कहीं पुलिस पर हमला, तो कहीं हो रही गोली मारकर हत्या

जिले में दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र की है. जहां शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया. वहीं, दूसरी घटना भोजपुर ओपी अंतर्गत चिलहरी गांव की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : May 14, 2021, 2:36 PM IST

Police attacked in Buxar
Police attacked in Buxar

बक्सर: सूबे में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में अपराधियों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया. पहली घटना कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र की है. जहां शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं, दूसरी घटना भोजपुर ओपी अंतर्गत चिलहरी गांव की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक पूर्व सरपंच की मां की गोली मारकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें - वायरल वीडियोः एटीएम कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने वाले फ्रॉड की जमकर धुनाई

पुलिस पर हमला
बक्सर पुलिस लगातार शराब माफियों पर नकेल कसने में लगी हुई है. बीते दिनों एक गुप्त सूचना पर पुलिस सोंवा गांव निवासी ललन यादव के घर जांच करने पहुंची थी. वहीं, अचानक पुलिस का दरवाजे पर आ धमकना शराब माफियाओं को नागवार गुजरा. शराब कारोबारियों समेत स्थानीय लोगों ने रॉड और लाठी-डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

हमले की सूचना पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोंवा गांव में हमलावरों के यहां छापेमारी की गयी. वहां से पुलिस ने ललन यादव और सुशीला देवी को गिरफ्तार किया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही हैं. सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.

Police attacked in Buxar
पुलिस पर हमला करने के मामले गिरफ्तार

महिला की गोली मारकर हत्या
दूसरी घटना भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी. इसी दौरान कुछ बाइक सवार अपराधियों ने महिला पर फायरिंग कर दी. मृतका की पहचान पूर्व सरपंच सुबोध राय की माता और परमहंस राय की पत्नी फुलेश्वरी देवी के रूप में हुई है.

Police attacked in Buxar
महिला की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें - भोजपुर: 24 घंटे में दूसरी हत्या, शौच करने जा रहे युवक के मुंह में गोली मारी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डुमरांव एसडीपीओ के. के. सिंह और नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बक्सर: सूबे में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में अपराधियों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया. पहली घटना कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र की है. जहां शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं, दूसरी घटना भोजपुर ओपी अंतर्गत चिलहरी गांव की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक पूर्व सरपंच की मां की गोली मारकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें - वायरल वीडियोः एटीएम कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने वाले फ्रॉड की जमकर धुनाई

पुलिस पर हमला
बक्सर पुलिस लगातार शराब माफियों पर नकेल कसने में लगी हुई है. बीते दिनों एक गुप्त सूचना पर पुलिस सोंवा गांव निवासी ललन यादव के घर जांच करने पहुंची थी. वहीं, अचानक पुलिस का दरवाजे पर आ धमकना शराब माफियाओं को नागवार गुजरा. शराब कारोबारियों समेत स्थानीय लोगों ने रॉड और लाठी-डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

हमले की सूचना पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोंवा गांव में हमलावरों के यहां छापेमारी की गयी. वहां से पुलिस ने ललन यादव और सुशीला देवी को गिरफ्तार किया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही हैं. सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.

Police attacked in Buxar
पुलिस पर हमला करने के मामले गिरफ्तार

महिला की गोली मारकर हत्या
दूसरी घटना भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी. इसी दौरान कुछ बाइक सवार अपराधियों ने महिला पर फायरिंग कर दी. मृतका की पहचान पूर्व सरपंच सुबोध राय की माता और परमहंस राय की पत्नी फुलेश्वरी देवी के रूप में हुई है.

Police attacked in Buxar
महिला की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें - भोजपुर: 24 घंटे में दूसरी हत्या, शौच करने जा रहे युवक के मुंह में गोली मारी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डुमरांव एसडीपीओ के. के. सिंह और नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.