बक्सर: जिले के यूपी-बिहार सीमा के कुंवर सिंह सेतू के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरमाद किया है. इस दौरान विभाग की टीम ने कार चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
चेक पोस्ट पर चल रहा है विशेष जांच अभियान
इस बाबत जिले के उत्पाद निरीक्षक का कहना है कि यूपी-बिहार सीमा पर लगाए गए चेक पोस्ट पर अहले सुबह एक विशेष टीम का गठन कर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक कार से 137 लीटर विदेशी शराब और कार के चालक महेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.
आरा जा रहा था कार चालक
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि फिलहाल कार चालक से पूछताछ चल रही है. कार चालक का कहना था कि उसे कार में रखी शराब के बारे में पता नहीं था. वह कार को जिले के आरा में किसी गैरेज में लेकर जा रहा था. कार के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है.
शराब बंदी के हो चुके हैं 3 साल
गौरतलब है कि प्रदेश में शराबबंदी के 3 साल होने हैं. ऐसे में इस दौरान शायद ही कोई एक दिन ऐसा बीता हो जिसमें शराबबंदी कानून तोड़ने की बात नहीं हुई हो. सरकारी आंकड़े के तहत सूबे में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अब तक कुल 1 लाख 16 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.