बक्सरः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की आहट होते ही जिले में शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. यही कारण है कि गंगा नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से बिहार के ग्रामीण इलाकों में शराब का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. हाल ही में जिले के कई इलाकों में मिली शराब की बड़ी-बड़ी खेप के बाद, उत्पाद विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं. उत्तर प्रदेश से लगने वाले बक्सर जिले के सभी ग्रामीण इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
![bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bux-02-sharabmafiya-pkg-7203151_14092020155349_1409f_01614_218.jpg)
क्या कहते है अधिकारी
जिले में बढ़े शराब माफियाओं के सक्रियता को लेकर उत्पाद विभाग के एसपी नीरज कुमार रंजन ने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब माफियाओं पर विशेष नजर रखी जा रही है. उत्तर प्रदेश से बक्सर जिले के गंगा दियारा इलाके से लगने वाले गांव पर नजर रखी जा रही है. पिछले एक महीने में कई शराब कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. उत्पाद विभाग गंगा नदी से होने वाले शराब का कारोबार को रोकने के लिए नदी में भी पेट्रोलिंग शुरू करा दिया है.
बड़े अपराधियों की सूची की जा रही तैयार
गौरतलब है कि होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग के अधिकारी काफी सक्रिय हैं. चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों से लेकर बड़े अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है.