बक्सरः होली नजदीक आती देख जिले में शराब माफिया भी सक्रिय होने लगे हैं. सड़कों पर पुलिस की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए अब माफिया गंगा के रास्ते शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं, इस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन बोट के माध्यम से गंगा में गश्ती करने की तैयारी कर रहा है.
'तत्पर है प्रशासन'
उत्पाद विभाग के एसपी नीरज कुमार रंजन ने बताया कि सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां शराब की तस्करी की संभावना बढ़ जाती है. उत्पाद विभाग और पुलिस इस पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह तत्पर है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब की तस्करी और बिक्री की कोई जानकारी हो तो हमें तुरंत बताएं.
1 सप्ताह में 3 हजार बोतल शराब बरामद
बता दें कि पिछले एक सप्ताह के अंदर यहां के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 3 हजार बोतल शराब और माफिया पकड़े गए हैं. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां भी जब्त की गई हैं.