बक्सर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भी जिला प्रशासन के अधिकारी बापू को भूल गए. जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कवलदह पोखर पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. ना ही किसी ने श्रद्धांजलि दी. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के ध्यान को आकर्षित कराने के लिए स्थानीय युवाओं ने गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर एक दिवसीय उपवास रखा.
क्या कहते हैं कांग्रेस के नेता
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की उपेक्षा पर जब कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन से पूछा गया, तो उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई है. लेकिन दुर्भाग्य है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा प्रतिमा स्थल पर कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. और ना ही कोई श्रद्धांजलि देने पहुंचा.
ये भी पढ़ें- बापू के बताए रास्ते पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि- दरभंगा जिलाधिकारी
किसी ने नहीं दी श्रद्धांजलि
एक दिवसीय उपवास पर बैठे स्थानीय युवक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि कार्यालयों में अपनी कुर्सी के पीछे महात्मा गांधी का फोटो लगाकर भाषण देने वाले नेता और अधिकारी महात्मा गांधी की शहादत को भूल गए. जिन्होंने इस देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभायी. आज किसी के द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की गयी.
युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए कोई जिला प्रशासन के अधिकारी या माननीय नहीं पहुंचे. उसके बाद स्थानीय युवकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ-सफाई कर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.