ETV Bharat / state

buxar news: भाई वीरेंद्र के बयान पर घमासान के बाद राजस्व मंत्री का विधायक और सांसद को नसीहत

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:35 PM IST

भू राजस्व मंत्री शहीद जगदेव राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन में भाग लेने के लिए बक्सर पहुंचे थे. यहां उन्होंने राजद विधायक भाई वीरेंद्र और बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे को विवादित बयान देने से बचने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी गरीब भूमिहीन ना रह जाए इसके लिए महागठबंधन की सरकार ने रणनीति बना ली है. पढ़ें, पूरी खबर.

आलोक मेहता
आलोक मेहता
बक्सर में शहीद जगदेव राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन.

बक्सर: बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर (Land Revenue Minister Alok Mehta Buxar visit ) पहुंचे. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने राजद विधायक भाई वीरेंद्र और बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे को विवादित बयान देने से बचने की नसीहत दी. हालांकि उन्होंने कहा कि उन लोगों का बयान नहीं सुना है. गौरतलब है कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बयान पर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पलटवार के बाद भू राजस्व मंत्री ने इस तरह के बयान से बचने की नसीहत दी है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'हमारी बेटियों की इज्जत पर हाथ डालेगा तो काट देंगे', भाई वीरेंद्र के बयान पर भड़की BJP

भूमिहीनों को जमीन देगी सरकारः भू राजस्व मंत्री शहीद जगदेव राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन में भाग लेने के लिए बक्सर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी गरीब भूमिहीन ना रह जाए इसके लिए महागठबंधन की सरकार ने रणनीति बना ली है. अगले वित्तीय वर्ष तक बिहार के सभी गरीबों और भूमिहीनों को राज्य सरकार 3 डिसमिल से लेकर 5 डिसमिल तक जमीन उपलब्ध कराएगी. बिहार में अगले वित्तीय वर्ष तक एक भी गरीब भूमिहीन नहीं रह जाएगा.

धार्मिक भावना आहत करने का अधिकार नहींः रामचरितमानस को लेकर बिहार में मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि, यह वैज्ञानिक युग है. वैज्ञानिक युग में समीक्षा जरूर होनी चाहिए. लेकिन समीक्षा की आड़ में किसी भी धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं मिला है. यदि कोई ऐसा करता है तो यह ठीक नहीं है. विधि व्यवस्था पर सफाई देते हुए मंत्री ने कहा कि, कुछ लोगों के द्वारा बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए अपराध कराया जा रहा है. जिस तरह से बेगूसराय में कई चेहरा बेनकाब हुआ है, अन्य जगहों पर भी उन चेहरों का पहचान कर सरकार बेनकाब करेगी.

क्या कहा था भाई वीरेंद्र नेः राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा था कि BJP के लोग हमेशा हिंदू-मुसलमान करते हैं. लेकिन, सच तो यह है कि उनकी ही पार्टी के बड़े नेताओं ने अपनी बेटियों की शादी मुसलमानों से की है. उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम लेते हुए पूछा कि अगर मुसलमान इतने बुरे हैं तो अपनी बेटियों की शादी मुसलमानों से क्यों की? राजद नेता ने कहा कि बीजेपी नेताओं को पहले अपनी बेटियों को उनसे बचाना चाहिए, फिर किसी के अधिकार छीनने की बात करनी चाहिए.

"बीजेपी के लोग आरएसएस के इशारे पर काम करते हैं. उन्हें अतिवाद के लिए ही जाना जाता है. लेकिन किसी भी विधायक और सांसद को संयमित होकर बयान देना चाहिए"- आलोक मेहता, भू राजस्व मंत्री

बक्सर में शहीद जगदेव राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन.

बक्सर: बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर (Land Revenue Minister Alok Mehta Buxar visit ) पहुंचे. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने राजद विधायक भाई वीरेंद्र और बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे को विवादित बयान देने से बचने की नसीहत दी. हालांकि उन्होंने कहा कि उन लोगों का बयान नहीं सुना है. गौरतलब है कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बयान पर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पलटवार के बाद भू राजस्व मंत्री ने इस तरह के बयान से बचने की नसीहत दी है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'हमारी बेटियों की इज्जत पर हाथ डालेगा तो काट देंगे', भाई वीरेंद्र के बयान पर भड़की BJP

भूमिहीनों को जमीन देगी सरकारः भू राजस्व मंत्री शहीद जगदेव राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन में भाग लेने के लिए बक्सर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी गरीब भूमिहीन ना रह जाए इसके लिए महागठबंधन की सरकार ने रणनीति बना ली है. अगले वित्तीय वर्ष तक बिहार के सभी गरीबों और भूमिहीनों को राज्य सरकार 3 डिसमिल से लेकर 5 डिसमिल तक जमीन उपलब्ध कराएगी. बिहार में अगले वित्तीय वर्ष तक एक भी गरीब भूमिहीन नहीं रह जाएगा.

धार्मिक भावना आहत करने का अधिकार नहींः रामचरितमानस को लेकर बिहार में मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि, यह वैज्ञानिक युग है. वैज्ञानिक युग में समीक्षा जरूर होनी चाहिए. लेकिन समीक्षा की आड़ में किसी भी धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं मिला है. यदि कोई ऐसा करता है तो यह ठीक नहीं है. विधि व्यवस्था पर सफाई देते हुए मंत्री ने कहा कि, कुछ लोगों के द्वारा बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए अपराध कराया जा रहा है. जिस तरह से बेगूसराय में कई चेहरा बेनकाब हुआ है, अन्य जगहों पर भी उन चेहरों का पहचान कर सरकार बेनकाब करेगी.

क्या कहा था भाई वीरेंद्र नेः राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा था कि BJP के लोग हमेशा हिंदू-मुसलमान करते हैं. लेकिन, सच तो यह है कि उनकी ही पार्टी के बड़े नेताओं ने अपनी बेटियों की शादी मुसलमानों से की है. उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम लेते हुए पूछा कि अगर मुसलमान इतने बुरे हैं तो अपनी बेटियों की शादी मुसलमानों से क्यों की? राजद नेता ने कहा कि बीजेपी नेताओं को पहले अपनी बेटियों को उनसे बचाना चाहिए, फिर किसी के अधिकार छीनने की बात करनी चाहिए.

"बीजेपी के लोग आरएसएस के इशारे पर काम करते हैं. उन्हें अतिवाद के लिए ही जाना जाता है. लेकिन किसी भी विधायक और सांसद को संयमित होकर बयान देना चाहिए"- आलोक मेहता, भू राजस्व मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.