बक्सर: बिहार के बक्सर में दो लोगों के बीच भूमि विवाद हुआ. राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपा गांव में भूमि विवाद की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भूमाफियाओं ने ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. तभी राजपुर थाना पुलिस के पुलिसकर्मी सोनपा गांव पहुंचे. उसके बाद वहां से 11 भू माफिया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी मिलने के बाद मुख्यालय डीएसपी मो अशफाक अंसारी ने कहा कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले अभियुक्तों को पकड़ लिया गया है.
यह भी पढ़ें- बक्सर: भूमि विवाद में अपराधियों ने शख्स को मारी गोली, वाराणसी रेफर
कई सालों से चल रहा विवाद: राजपुर थाना पुलिस के मुताबिक सोनपा गांव निवासी आनंद भूषण किसी दूसरे ग्रामीण के जमीन पर कब्जा कर रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया. घटनास्थल पर पुलिस जैसे ही पहुंची कि विपक्ष वाले लोगों ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मी चोटिल भी हुए हैं.
पुलिसकर्मी ने किया माफियाओं को गिरफ्तार: इस बात की जानकारी मिलने पर डीएसपी मो असफाक अंसारी ने निर्देश दिया तब जाकर पुलिस की टीम ने वहां जाकर कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी की. वहीं इन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया.
"2 पक्षों के बीच भूमि विवाद कई दिनों से चल रहा था. जिसे सुलझाने के लिए घटनास्थल पर पुलिस गई थी. जहां पहले से मौजूद भू-माफियाओं ने हमला कर दिया. इस मामले में कुल 11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है"- मोहम्मद असफाक अंसारी,डीएसपी मुख्यालय
अज्ञानतावश कर रहे अपराध: बहुत लोगों में शिक्षा की बहुत ज्यादा कमी है. इस कारण यहां अपराध के रेट काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. इस कारण हमलोग इन लोगों के प्रति अपनी पूरी जिम्मेदारी से काम का निर्वहन कर रहे हैं. ताकि लोगों को कोई परेशानी न होने पाए.