बक्सर: मिनी काशी के नाम से प्रसिद्व बक्सर जिले के चरित्र वन में स्थित श्मशान घाट पर सुविधाओं का घोर अभाव है. घाट पर अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने आए लोगों से लकड़ी दुकानदार वाले मनमाना पैसा वसूलते हैं. वहीं, नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही के कारण श्मशान घाट पर सरकार की कोई भी योजनाएं नहीं पहुंच पाई है. घाट पर ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है न ही शौचालय की व्यवस्था है. मजबूरन लोग गंगा के तट पर ही शौच करते हैं.
श्मशान घाट का जीर्णोद्धार कराया जाएगा
नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि बक्सर के चरित्र वन में स्थित श्मशान घाट का जल्द ही जीर्णोद्धार कराया जाएगा. विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा गया है. जैसे ही वहां से स्वीकृति मिलती है. केंद्र के माध्यम से श्मशान घाट का जीर्णोद्धार कराया जाएगा.
वस्तुओं की लगाई जाएगी रेट सूची
नगर परिषद के उपाध्यक्ष बबन सिंह ने बताया कि कई बार लकड़ी दुकानदारों की मनमानी सामने आई है. विभाग की ओर से बक्सर श्मशान घाट को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही नगर परिषद की ओर से लकड़ी का रेट फिक्स किया जाएगा. श्मशान घाट पर आने वाले लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए श्मशान घाट पर बिकने वाली सभी वस्तुओं की रेट सूची लगाई जाएगी, ताकि दुकानदार अपनी मनमानी न कर सके.