बक्सर: केंद्र सरकार ने किसानों की दशा सुधारने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना की शुरूआत की है. साथ ही अब किसानों को कर्ज से बचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल और तेज करने का निर्देश भी दिया गया है. इसी क्रम में सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के चलाकर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध किया जाएगा.
![बक्सर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-bux2-kisan-kredit-card-10030_11022020234852_1102f_1581445132_726.jpg)
12 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा अभियान
बता दें कि सरकार के निर्देश पर जिले में 12 फरवरी से 27 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाना है. मौके पर जिलाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान किसी भी बैंक में अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना खाता खुलवा सकते हैं.
'पशुपालन के लिए दिया जाएगा लोन'
साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए बैंकों में एक पन्ने का सरल फार्म बनाया गया है. किसान अब किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से पशुपालन और मत्स्य पालन के ऋण भी ले सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से 3 लाख रुपये तक के लोन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. साथ ही एक लाख साठ हजार रुपये तक के लोन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा अलग से कोई कागजात नहीं लिया जाएगा.