बक्सर: जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रही है. दरअसल, धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत समाहुता गांव में एक कलियुगी बेटे ने अपनी 72 वर्षीय मां को कुदाल से काटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मां की मामता को शर्मशार करने के बाद भाग रहे सनकी बेटे को गांव वाले ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
'भाई को बोला कर रहा हूं भोज का इंतजाम'
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक महिला के दुसरे बेटे किशन चौधरी ने बताया कि हत्या करने वाले मेरे भाई का नाम काशी चौधरी है. वह बचपन से ही सनकी मिजाज का था. मैं रिश्तेदारी में किसी काम से दुसरे गांव गया था. हत्या कर गांव से भागने के क्रम में हत्यारे बेटे ने गांववाले से कहा कि 'जश्न मानाओ, तुमलोगों के लिए भोज का इंतजाम कर दिया हूं. जिसके बाद गांव के लोगों ने उसे पकड़कर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी. घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने-अपने तर्क के हिसाब से कलियुगी बेटे को कोस रहे हैं.
मामले की जांच-पड़ताल जारी
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले पर धनसोई थाना का चौकीदार ने बताया कि गांव वाले की सूचना के बाद काशी चौघरी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.