ETV Bharat / state

बक्सर में उपेंद्र कुशवाहा का विरोध, JDU कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे.. Go Back के लगे नारे

जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की उस समय फजीहत हो गई जब जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने शहर के ज्योति चौक पर उनको काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे भी लगाए. वे शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित 'सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ' सम्मेलन में भाग लेने के लिए बक्सर दौरे पर आए हैं. कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई. पूरी पढ़ें खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 1:52 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 3:07 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में उपेंद्र कुशवाहा का विरोध (Protest Against Upendra Kushwaha in Buxar) हुआ है. जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने शहर के ज्योति चौक पर उनको काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे भी लगाए. जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित 'सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ' सम्मेलन में भाग लेने के लिए बक्सर दौरे पर आए हैं. कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियों पर स्लोगन लिखे थे. जिसमें जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी में तरजीह देने और पटना में कुशवाहा समाज के युवाओं के लिए छात्रावास की मांग का जिक्र था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'उपेंद्र कुशवाहा गो बैक' के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें : JDU के सभी 14 प्रकोष्ठों की बैठक, 27 सितंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने का दिया गया टास्क

सड़क पर खूब हुई धक्का-मुक्की और मारपीट : संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को काला झंडा दिखाने सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई. नगर थाना क्षेत्र का ज्योति चौक रणक्षेत्र में बदल गया. नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच आलू, बैगन, गोभी भिंडी से जमकर मारपीट हुई. बक्सर जिले में पहली बार सब्जी से हो रहे मारपीट को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इससे शहर में जाम लग गया.

कुशवाहा समाज के लोगों की अनदेखी: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बक्सर में जदयू के कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध के बाद जदयू के वरीय नेता एवं कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. काला झंडा दिखा रहे जदयू के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुशवाहा समाज से होने के बावजूद भी कुशवाहा समाज के लोगों की अनदेखी उपेंद्र कुशवाहा एवं सरकार के द्वारा किया जा रहा है. हमारा सुनने वाला भी कोई नहीं है.


सवाल का जवाब देने से बचते रहे उपेन्द्र कुशवाहा : पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा ही काला झंडा दिखाने के बाद जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष असहज हो गए. कार्यकर्ताओ की नाराजगी को लेकर जब उनसे बात करने की कोशिश की गई. वे पत्रकारों के सवालों से बचते हुए निकल गए.

ये भी पढ़ें : बोले JDU नेता- 'मणिपुर में विधायक टूटा है वोट बैंक नहीं'

बक्सर: बिहार के बक्सर में उपेंद्र कुशवाहा का विरोध (Protest Against Upendra Kushwaha in Buxar) हुआ है. जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने शहर के ज्योति चौक पर उनको काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे भी लगाए. जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित 'सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ' सम्मेलन में भाग लेने के लिए बक्सर दौरे पर आए हैं. कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियों पर स्लोगन लिखे थे. जिसमें जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी में तरजीह देने और पटना में कुशवाहा समाज के युवाओं के लिए छात्रावास की मांग का जिक्र था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'उपेंद्र कुशवाहा गो बैक' के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें : JDU के सभी 14 प्रकोष्ठों की बैठक, 27 सितंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने का दिया गया टास्क

सड़क पर खूब हुई धक्का-मुक्की और मारपीट : संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को काला झंडा दिखाने सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई. नगर थाना क्षेत्र का ज्योति चौक रणक्षेत्र में बदल गया. नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच आलू, बैगन, गोभी भिंडी से जमकर मारपीट हुई. बक्सर जिले में पहली बार सब्जी से हो रहे मारपीट को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इससे शहर में जाम लग गया.

कुशवाहा समाज के लोगों की अनदेखी: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बक्सर में जदयू के कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध के बाद जदयू के वरीय नेता एवं कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. काला झंडा दिखा रहे जदयू के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुशवाहा समाज से होने के बावजूद भी कुशवाहा समाज के लोगों की अनदेखी उपेंद्र कुशवाहा एवं सरकार के द्वारा किया जा रहा है. हमारा सुनने वाला भी कोई नहीं है.


सवाल का जवाब देने से बचते रहे उपेन्द्र कुशवाहा : पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा ही काला झंडा दिखाने के बाद जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष असहज हो गए. कार्यकर्ताओ की नाराजगी को लेकर जब उनसे बात करने की कोशिश की गई. वे पत्रकारों के सवालों से बचते हुए निकल गए.

ये भी पढ़ें : बोले JDU नेता- 'मणिपुर में विधायक टूटा है वोट बैंक नहीं'

Last Updated : Oct 16, 2022, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.